निशान -ऐ – सिखी चैरिटेबल ट्रस्ट खड़ूर साहिब के सहयोग से आर सी एफ में विभिन्न प्रकार के पौधों के जंगल की स्थापना

56 प्रकार के 1000 पौधे लगाए गए

कपूरथला  (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में आज फलदार, खुशबूदार, छाँवदार ,फूलों वाले और हर्बल पौधों वाले जंगल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ I 2 एकड़ में फैले इस जंगल में 56 प्रकार के 1000 पौधे लगाए गए I संत सेवा सिंह निशान -ऐ – सिखी चैरिटेबल ट्रस्ट खड़ूर साहिब वालों की तरफ से इस जंगल को उगाने के लिए पौधे प्रदान किए गए I वृक्षारोपण की शुरुआत आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा की गई I इस अवसर पर महाप्रबंधक सहित आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल ने भी पौधे लगाए I इस अभियान के तहत पहले चरण में आज आम, जामुन, अमरूद, आडू, बेर, अनार, शहतूत, आलू बुखारा, बेल जैसे फलदार पौधे , बरगद, पीपल, नीम, बबूल , सागवान, शीशम जैसे छाँवदार , हरड़, बहेड़ा, आंवला, अर्जुन, सोहांजना, इमली, अंजीर, करौंदा जैसे हर्बल पौधे , रात की रानी जैसे खुशबूदार, कचनार, हार सिंगार, कनेर जैसे फूलों वाले 56 किस्म के पौधे लगाए गए I

इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने निशान -ऐ – सिखी चैरिटेबल ट्रस्ट खड़ूर साहिब के इस अभियान की भरपूर सराहना की और कहा कि आर सी एफ अपनी स्थापना से ही पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है I समय-समय पर आर सी एफ में वृक्षारोपण के अभियान चलाए जाते हैं मगर यह अभियान बहुत ही विशेष है क्योंकि इसमें विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए हैं जो कि आज दुर्लभ हो रहे हैं I इन पौधों की संभाल के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं ताकि इस जंगल में विभिन्ता से सजी वनस्पति की स्थापना होगी जोकि पर्यावरण संरक्षण के लिए अनिवार्य है I

जंगल उगाने में सहयोग देने वाले निशान -ऐ – सिखी चैरिटेबल ट्रस्ट खड़ूर साहिब के सूबेदार बलबीर सिंह और बाबा दविंदर सिंह ने कहा कि ट्रस्ट विशाल स्तर पर वृक्षारोपण की मुहिम को जन अभियान रूप देते हुए गुरु नानक देव जी की 550 वीं जन्म शताब्दी को समर्पित 550 जंगल उगाने के लिए प्रयतनशील है और प्रत्येक जंगल में 56 विभिन्न किस्मों के 1000 बूटे लगाए जा रहे हैं I आज रेल फैक्ट्री कपूरथला में ऐसा 241 वां गुरु नानक यादगारी जंगल उगाने का कार्य शुरू किया गया है I

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਜੀ ਡੀ ਗੋਇਨਕਾ ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਕਪੂਰਥਲਾ ਵਿਖੇ ਗ੍ਰੈਜੂਏਸ਼ਨ ਸਮਾਰੋਹ ਮਨਾਇਆ
Next articleਜੇ.ਈ ਗੁਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਅੰਤਿਮ ਅਰਦਾਸ ਮੌਕੇ ਨਿੱਘੀਆਂ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀਆਂ