हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-इंजीनियर एसोसिएशन रेल कोच फैक्टरी हुसैनपुर (कपूरथला) द्वारा 15 सितम्बर आज इंजीनियर दिवस सम्बन्धी समारोह करवाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर जगदीश सिंह और महासचिव रमन जैन ने बताया कि 15 सितम्बर दिन बुधवार को इंजीनियर एसोसिएशन रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) द्वारा डॉ. मोक्षगुंडम विश्वरवैया के जन्मदिवस को इंजीनियर दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसी के तहत शहीद भगत सिंह संस्थान रेल कोच फैक्ट्री में शाम को एक समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें आर.सी.एफ के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर बृजमोहन अग्रवाल विशेष अतिथि के तौर पर और महाप्रबंधक श्री रविन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly