डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. आर सी एफ द्वारा जरूरतमंद विधार्थायों को स्टेशनरी वितरित की

हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)– बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैकटरी , कपूरथला की ओर से बच्चों को पढ़ाई से संबंधित किताबें कापीयां, वर्दीयां, जूते, स्कूल बैग एवं स्टेशनरी आदि देने के लिये सरकारी एलीमैंटरी स्कूल आर सी एफ में सादा और प्रभावशाली समारोह अयोजित किया गया। जिस की प्रधानगी सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सयल आदि ने की।

सोसायटी के प्रधान क्रिशन लाल जस्सल एवं महासचिव धर्म पाल पैंथर ने बताया कि 28 मई को रेल कोच फैक्ट्रीस के सामने बनी झुग्गीस झोंपडि़यों को आग लग गई थी जिस में उनको बहुत आर्थिक नुकसान हुआ था और स्कूसल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सारा समान अगनी हो गया था। सोसायटी ने फैसला किया था बच्चों का भविष्ये खराब न हो जिसके लिये किताबें कापीयां, वर्दीयां, जूते, स्कूैल बैग एवं स्टेचशनरी आदि लगभग पचास हजार का समान दानी सज्नोंान के सहयोग से दिया गया। पैंथर और जस्सवल ने बताया कि सोसायटी शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिये इलाके में अलग अलग गांवों में टयूशन सैंटर चला रही है। बाबा साहिब का पहला नारा शिक्षित हो को अमली जामा पहनाने की कोशिश की जा रही है।

सोसायटी के प्रचार सचिव निरवैर सिंह, सी‍नियर उप प्रधान संतोख राम जनागल, एवं भारतीय बोध महासभा से पूरन चंद बोध, निर्मल सिंह, करनैल सिंह बेला आदि ने कहा कि समाज सेवा के लिये सोसायटी ने हमेशा ही सहारणीय कार्य किये जिस में आर सी एफ के दानी सज्नोंध अहम भूमिका निभाई है। दानी सज्नों में मानीनय हरविंदर कुमार एसडीओ, डिपटी सीएमई सुखबीर सिंह मोंगा, सीनियर ईडीपीएम भरत सिंह, डिपटी सीएमई किशन सिंह, कार्य प्रबंधक अमरजीत, आईआरटीएसए के प्रधान दर्शन लाल, समाज सेवक धर्मवीर एवं शमशेर आदि ने सोसायटी के प्रबंधकों को शुभ कामनाये भेंट की और भविष्य में भी सहयोग देने के लिये भरोसा दिलवाया।

स्कूल की हैड टीचर किरनदीप कौर ने सोसायटी के सभी प्रबंधकों का धन्यलवाद करते हुए कहा कि सोसायटी समाज सेवा के लिये बहुत ही सहारणीय कार्य किया है जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति मनोबल बढ़ेगा। स्कूनल की मैडम परमजीत कौर, सरोजा लध्धड़, सतविंदर कौर, रिंकू राणी, हरदीप कौर, स्नेसह लता, रमनदीप कौर एवं परमजीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि जिस उमीद के साथ बाबा साहिब डॉ बी आर अंबेडकर सोसायटी ने दानी सज्नोंं के सहयोग से बच्चोंं का भविष्या बचाने के लिये नेक कार्य किया हम भी पूरी निष्ठाज और ईमानदारी से साथ बच्चोंं को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleजन आज़ादी 75: आज़ादी की राह पर: अभियान उद्घाटन
Next articleकेंद्रीय श्रमिकों के आह्वान पर भारत बचाओ दिवस पर रेलवे कर्मचारीयों ने किया रोष प्रदर्षण