डाॅ. अंबेडकर श्रद्धांजलि समारोह अंबेडकर भवन में सांसद सुशील रिंकू होंगे मुख्य अतिथि

फोटो कैप्शन: बैठक के दौरान चर्चा करते अंबेडकर भवन के ट्रस्टी

जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री सोहन लाल सेवानिवृत्त डीपीआई (कॉलेजों) की अध्यक्षता में बाबा साहेब की पावन भूमि अंबेडकर भवन जालंधर में हुई, जिसमें 6 दिसंबर 2023 को डॉ.अंबेडकर की 68वीं पुण्य तिथि पर भव्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार रिंकू सदस्य लोकसभा मुख्य अतिथि एवं जिन्होंने तथागत बुद्ध एवं डाॅ. अंबेडकर जी की विचारधारा पर दर्जनों पुस्तकें लिखीं, प्रख्यात विद्वान एवं प्रो. (डॉ.) सुरिंदर अजनात मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे। इस अवसर पर अंबेडकर भवन में नवनिर्मित रमा बाई अंबेडकर यादगार हॉल का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सुशील रिंकू जी द्वारा किया जायेगा। इस हॉल के निर्माण में सांसद श्री सुशील रिंकू जी तथा राज्य सभा के पूर्व सदस्य श्री शमशेर सिंह दूलो का विशेष योगदान रहा है। इस श्रद्धांजलि समारोह में अन्य बौद्धिक वक्ता भी बाबा साहेब की विचारधारा और देश के नव निर्माण में उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा करेंगे। अंबेडकर भवन ट्रस्ट की आज की बैठक में डाॅ. जी.सी. कौल, डॉ. सुरिंदर अजनात, बलदेव राज भारद्वाज, हरमेश जस्सल, डॉ. राहुल बाली, चरण दास संधू और तरसेम लाल सागर मौजूद रहे। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर

Previous articleਡਾ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਸਮਾਗਮ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਵਿਖੇ ਸੁਸ਼ੀਲ ਰਿੰਕੂ ਐਮ.ਪੀ. ਹੋਣਗੇ ਮੁੱਖ ਮਹਿਮਾਨ
Next articleਗੀਤ ‘ਦੁਸ਼ਮਣ ਦੀ ਦਾਰੂ ?’ ਦੀ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਮੁਕੰਮਲ