धम्म-चक्र प्रवर्तन दिवस की तैयारियां जोरों पर

H L Virdee UK
      Bhante Chanderkirti

– भंते चंद्रकीर्ति जी देंगे धम्म-देसना

जालंधर (समाज वीकली)-  भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर जी द्वारा 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर से शुरू की गयी सांस्कृतिक धम्म क्रांति की मशाल जलती रखने तहत अम्बेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) की ओर से 14 अक्टूबर को ‘धम्म-चक्र प्रवर्तन दिवस’ सम्बन्धी प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में धम्म-चक्र प्रवर्तन दिवस समारोह पर चर्चा की गई और समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। सोसायटी के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि पंचशील का झंडा फहराकर समारोह का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर बौद्ध विद्वान एचएल विर्दी, अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक, फेडरेशन ऑफ अंबेडकरवादी और बौद्ध संगठन (एफएबीओ) यूके मुख्य अतिथि होंगे। भंते चंद्रकीर्ति, बुधविहार तरखान मजारा (फिल्लौर) बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित होकर धम्म-देसना देंगे। प्रमुख अंबेडकरवादी, लेखक और विचारक लाहौरी राम बाली, संपादक भीम पत्रिका मुख्य वक्ता होंगे और जगतार वरयाणवी और पार्टी मिशनरी गीत पेश करेंगे। कार्यक्रम में बुक स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर डाॅ. रवि कांत पाल, लाहौरी राम बाली, बलदेव राज भारद्वाज, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, हरभजन निमता, निर्मल बिनजी आदि उपस्थित थे।

बलदेव राज भारद्वाज,
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

Previous article‘ਧੱਮ-ਚੱਕਰ ਪਰਿਵਰਤਨ ਦਿਵਸ’ ਸਮਾਗਮ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਜੋਰਾਂ-ਸ਼ੋਰਾਂ ‘ਚ
Next articleकांशी राम जी का 15वाँ परिनिर्वाण दिवस मनाया गया