13 से 18 सितम्बर तक विरोध सप्ताह मनाया जाएगा- राम रतन सिंह
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- आर.सी.एफ मजदूर यूनियन द्वारा सरकार की मुंद्रीकर्ण व सरकारी सम्पत्तियों को पूंजी पतियों के हाथों में बेचने की नीति के जोरदार विरोध में 13 सितम्बर से 18 सितम्बर तक रेलवे की बड़ी फैडरेशन एन एफ आई आर के आह्वान पर विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत मजदूर यूनियन द्वारा रेल कोच फैक्ट्री के गेट पर रोष प्रदर्शन किया गया। जिसमें मजदूर यूनियन के डेलीगेट व वह रेलवे कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी व रोष प्रदर्शन किया . इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह और सचिव राम रतन सिंह ने इस दौरान गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए सरकार की सरकारी सम्पत्तियों को सस्ते दामों पर कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को बेचने कड़े शब्दों में निंदा की ।
आगुओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा वर्ग में बेरोजगारी के कारण रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व सुविधाओं को ख़त्म किया जा रहा है। रेलवे कर्मचारी दिन रात मेहनत करते हुए देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार व भूखमारी की समस्या पैदा हो गई है। भारत सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए आज की गेट मीटिंग में सीनियर सिटीजन फोरम का डेलीगेशन से जे एस विर्क और करनैल सिंह व अन्य सीनियर सिटीजन विशेष तौर पर रोष प्रदर्शन में शामिल हुए ।
इसके इलावा इस रोष प्रदर्शन दौरान नए कर्मचारी होने मजदूर यूनियन में शामिल होने का भी निर्णय लिया। इस रोष प्रदर्शन में वीरप्रकाश पंचाल, के एस पूर्णिमा ,प्रीतम सिंह ने भी अपने अपने विचार पेश किऐ व भारत सरकार की देश को दुबारा पूंजीपंतियो को गुलाम बना की नीति की कड़े शब्दों में निंदा की। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी के .एन गुप्ता, जगदीश लाल , हरविंदर सिंह पैंटा ,रणजीत सिंह ,जसविंदर सिंह बाली, प्रनीश कुमार, ए.पी सिंह , तेन सिंह मीना, संजीव कुमार छाबड़ा, अजमेर सिंह, निर्मल सिंह, गुरजीत सिंह, मंजीत सिंह ,सुखदेव सिंह, मेजर सिंह ,रणजोध सिंह ,राम रतन सिंह, हरविंदर सिंह बराड़ा ,अमरजीत सिंह, प्रवीण कुमार, आदि बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे ।
‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly