समाज वीकली यू के
बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 मार्च 2025 को श्री गुरबक्श सिंह बाघा जी (USA) और उनके साथ प्रोफेसर डॉ विजय पाल सेन जी (दिल्ली यूनिवर्सिटी) ने स्कूल का दौरा किया। स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी ने तथा स्कूल की मैनेजर श्रीमती सुनील कुमारी जी ने फूलों से उनका स्वागत किया।
श्री गुरबक्श सिंह जी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर यूएसए के साथ जुड़े हुए है तथा पिछले साल उन्होंने स्कूल में पांच प्रोजेक्टर दान देकर स्कूल के विकास में मदद की थी। इस बार उन्होंने स्कूल का दौरा किया वह स्कूल के बच्चों तथा अध्यापकों से भी मिले। उन्होंने स्कूल की शिक्षा प्रणाली तथा प्रबंधकों की प्रशंसा की। स्कूल की प्रिंसीपल साहिबा जी ने वर्तमान समय के अनुसार शिक्षा के लिए नए संसाधन पंद्रह एंड्रॉयड टीवी के लिए मदद की मांग की, जिस पर श्री गुरबक्श सिंह जी ने इसे जायज़ ठहराते हुए अपनी संस्था के साथ बात करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने मेहमानों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442