बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया संत श्री गुरु रविदास जी का गुरुपर्व

बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया संत श्री गुरु रविदास जी का गुरुपर्व

जालंधर (समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 27 फरवरी 2024 को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई। जिसमें स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल मैम श्रीमती चंचल बौद्ध जी, समस्त अध्यापकगण और विद्यार्थी शामिल हुए। मंच संचालन स्कूल के विद्यार्थियों रशिता और करण सिंह की तरफ से बखूबी निभाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत प्रिंसिपल मैडम की तरफ से शमा रोशन की रसम के साथ की गई। इसके बाद सभी ने तथागत बुद्ध, संत रविदास जी और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को फूल अर्पित किए। तत्पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों (श्रीमती सुनीता और श्रीमती गुरजीत कौर) ने इस दिन के साथ संबंधित अपने विचार, गुरु रविदास जी के जीवन और शिक्षाओं को विस्तार में पेश किया। उन्होंने जनजागरूकता से संबंधित गीत और कविताएं भी पेश की। स्कूल की अध्यापिका सरोज रानी ने श्री गुरु रविदास जी की महिमा में वार पेश की। स्कूल के अकाउंटेंट सर श्री राकेश जी ने समाज में चल रही अलग-अलग विचारधाराओं के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। अंत में आदरणीय प्रिंसिपल मैम श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने बच्चों को पाखंडवाद से दूर रहने, वैज्ञानिक सोच अपनाने तथा गुरुओं की वाणी को पढ़कर समझने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम की समापन आरती गाकर और बच्चों को प्रसाद बांट कर किया गया।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleਪੰਜਾਬੀ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ ਨਾਰੀ ਦਿਵਸ ਮਨਾਵੇਗੀ
Next articleਬੋਧੀਸਤਵ ਅੰਬੇਡਕਰ ਪਬਲਿਕ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਸੰਤ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵਿਦਾਸ ਜੀ ਦਾ ਗੁਰਪੁਰਵ ਮਨਾਇਆ