बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया 77वां स्वतंत्र दिवस

जालंधर (समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्र दिवस मनाया गया।इस मौके पर मुख्य मेहमान श्री मुलख राज गिंडा जी(एनआरआई) तथा विशेष अतिथि श्री रूपलाल जी, उनके पिता श्री आत्मा राम जी,और श्री रणजीत सिंह जी, इनके साथ स्कूल के प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी, इंजीनियर श्री जसवंत राय जी (जनरल सेक्रेटरी बीएसपी पंजाब, सोसायटी मेंबर), श्री हरभजन लाल जी, श्री जसविंदर सिंह बैंस (पी ए यू), श्री परमिंदर सिंह जी और श्री अमित गौतम जी (एनजीओ फाउंडर ‘वी द पीपल ऑफ़ इंडिया’), कर्नल एस.एस. सोखी जी (फाउंडर ऑफ़ ज़िंदगी –ए –आस एनजीओ), श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी (रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर IRS), श्री एम.आर सल्लन जी, श्रीजीत सिंह जी, श्री टेक चंद जी, श्री जी. आर टाहली जी, श्री हुसन लाल जी (सोसायटी मेंबर) श्री अनिल तिखाड़े जी अपनी पत्नी श्रीमति राजकन्या तिखाड़े व बेटी कुमारी खुशी के साथ शामिल हुए। स्कूल की आदरणीय प्रिंसीपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने फूलों से मुख्य मेहमानों का स्वागत किया। श्री मुलख राज जी ने झंडा फहराने की रस्म अदा की और तथागत बुद्ध, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तदोपरांत सभी के द्वारा पंचशील ग्रहण किया गया।

स्कूल की अध्यापिकायों श्रीमती गुरजीत कौर और अंजलि गुप्ता ने मंच संचालन का कार्यभार संभाला।स्कूल के अध्यापकगणों व विद्यार्थियों ने इस दिन से संबंधित जानकारी पेश की, जिसमें शहीदों तथा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की देश को स्वतंत्र करवाने तथा संविधान निर्माण के पीछे किए गए संघर्षों तथा त्याग का वर्णन था, बच्चों ने इस दिन से संबंधित गीत, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और कविताएं भी पेश की। बच्चों की खुद की लिखी कविताएं भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी,जिसकी सभी ने जम के प्रशंसा की। इस मौके पर एनआरआई श्री हरदेव सहाय जी ने बच्चों को सख्त मेहनत तथा बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने अपने जीवन व कामयाबी से संबंधित कुछ घटनाओं को बच्चों के सामने व्यां किया। श्री एस एस सोखी जी ने बच्चों को बेहतर शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया,श्री रूप लाल जी ने बच्चों को अच्छा इंसान तथा नैतिकता अपनाने को प्रेरित किया।इस मौके पर श्री जसवंत राय जी ने बच्चों को देश की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाते हुए जागरूक रहने के लिए कहा। इस मौके पर श्री मुलख राज जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को अपने गीतों के माध्यम से देश के लिए प्रेम भावना रखने तथा देश के विकास के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया व उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संविधान पढ़ने के लिए प्रेरित किया व अन्य लोगों में संविधान के अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा।

कुमारी खुशी तिखाडे जो की बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल पुलगांव महाराष्ट्र की छात्रा थी, और उन्होंने NIT जालंधर में सीट प्राप्त की, उन्होंने अपना अनुभव बच्चों के साथ बांटा तथा सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। श्री चरणजीत चन्नी जी ने बच्चों को आज़ादी की वास्तविक परिभाषा बताते हुए कहा कि जब तक हम सब जात – पात के बंधन से मुक्त नहीं होते तब तक हम गुलाम हैं, हमें समाज में फैली ऐसी कुरीतियों को मिटाने के लिए एकजुट हो कर संघर्ष करना होगा। प्रिंसीपल चंचल बौद्ध जी ने इस दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।उन्होंने सामाजिक हालातों को व्यां करते हुए स्वत: लिखित कविताओं को पेश किया,जो बेहद संवेदनशील थी। उन्होंने सभी को सजग रहने और अन्याय के प्रति आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के विकास के लिए श्री रणजीत सिंह (पूर्व सरपंच मुथड्डा खुर्द) ने रुपए 10,000 , श्री हरभजन लाल जी ने रुपए 2,000 तथा श्री बनारसी दास जी (मुथड्डा खुर्द) ने 1,000 की धनराशि स्कूल को भेंट की। अंत में प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी का धन्यवाद किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी (सोसायटी मेंबर ):
9988393442

Previous articleਬਸਪਾ ਦੇ ਨੈਸ਼ਨਲ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਆਕਾਸ਼ ਅਨੰਦ 3 ਸਤੰਬਰ ਨੂੰ ਖਟਕੜ ਕਲਾਂ ਵਿਖੇ ਪੁੱਜ ਰਹੇ ਹਨ
Next articleकानपुर में रामस्वरूप वर्मा की पुण्यतिथि पर शुरू हुआ सोशलिस्ट युवजन सभा का दो दिवसीय शिविर