बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने चेतना मार्च निकाल मनाई बाबा साहेब अंबेडकर जयंती

(समाज वीकली)- बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में चेतना मार्च निकाला गया। जिस की शुरुआत स्कूल के आदरणीय चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी, प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी, स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी द्वारा की गई। चेतना मार्च का आगाज़ बाबा साहेब के नारों से किया गया।

यह चेतना मार्च 14 गांवों धनाल खुर्द, कादिया, धनाल कलां, फूलपुर, लांबड़ी, ताजपुर, भगवानपुर, लांबड़ा, लांबडा आबादी, हुसैनपुर, कल्याणपुर, लल्लियां खुर्द, रामपुर, लल्लिया कलां में गया। इस चेतना मार्च में लगभग 100 बच्चे तथा स्कूल के सभी अध्यापक शामिल थे। चेतना मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को बाबा साहेब के विचारों से जागृत करना था। सभी गांव के निवासियों ने इस चेतना मार्च का भव्य स्वागत किया तथा बच्चों के लिए चाय नाश्ते का उचित प्रबंध किया हुआ था। कई गावों निवासियों ने बच्चों के लिए दोपहर के खाने तथा शाम के खाने का भी प्रबंध किया हुए था। स्कूल के अध्यापकों तथा बच्चों ने अलग अलग गांवों में बाबा साहेब से संबंधित अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने सभी को वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें वहमों भ्रमों तथा झूठे आडंबरो से बचने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने हर गांव में अपनी कविताओं और गीतों के माध्यम से लोगों को बाबा साहेब के संघर्षमयी जीवन तथा विचारों से अवगत करवाया।

स्कूल के आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने लोगों को बाबा साहेब से संबंधित किताबों को पढ़ने तथा ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करने को प्रेरित किया। उन्होंने औरतों को संबोधित करते हुए उन्हें संविधान से पूर्व औरतों की दयनीय स्थिति से अवगत करवाया तथा बताया कि बाबा साहेब ने कितने संघर्षों से औरतों को यह अधिकार दिलवाए, इसलिए संपूर्ण स्त्री जाति उनकी आभारी है। प्रिंसिपल साहिबा ने सभी लोगों का धन्यवाद किया।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleशिक्षक: वैज्ञानिक दृष्टिकोण का अग्रदूत
Next articleਡਾ: ਬਾਬਾ ਸਾਹਿਬ ਅੰਬੇਡਕਰ ਜੀ ਦੀ 132ਵੀਂ ਜਯੰਤੀ ਦਾ ਵਿਸ਼ਾਲ ਜਸ਼ਨ