बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल का बारहवीं का नतीजा रहा शत प्रतिशत

जालंधर (समाज वीकली)- बोद्धिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर का बारहवीं कक्षा का नतीजा शत प्रतिशत रहा,जो कि पंजाब स्कूल एजूकेशन बोर्ड द्वारा तिथि 24 मई 2023 को घोषित किया गया। छात्रा सिमरन कौल (ह्यूमैनिटीज ग्रुप) 500 में से 429 (85.8 %) अंक प्राप्त कर के कक्षा में प्रथम स्थान पर रहीं। अलीशा तथा शरणदीप कौर ने (ह्यूमैनिटीज ग्रुप) 500 में से 402 अंक प्राप्त कर के दूसरा तथा दानिश ने (ह्यूमैनिटीज ग्रुप) 500 में से 397 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। समीर ने (कॉमर्स ग्रुप)500 में से 392 (78.4%)अंक प्राप्त कर ग्रुप में पहला और कक्षा में चौथा स्थान हासिल किया। अन्य बच्चों ने अच्छे नंबर ले कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी ने यूके से फोन पर सभी को बधाई दी तथा आगे और मेहनत के लिए प्रेरित किया। प्रेजिडेंट श्री राम लुभाया जी तथा आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। प्रिंसिपल जी ने स्कूल के अध्यापकों को भी बधाई दी तथा उनकी लगन व मेहनत की सराहना की।

स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleUK post office scandal: Pregnant British Indian wrongly jailed, racially classified, says report
Next article*ਕਿਉਂ ਹੈ*