बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

(समाज वीकली)  बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 अगस्त 2024 को 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल के प्रेसिडेंट श्री राम लुभाया जी,इंजीनियर श्री जसवंत राय जी, सोसायटी मेंबर श्री हुसन लाल जी,आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी,सभी अध्यापकगण तथा विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें युवा उद्यमी श्री पवन कुमार जी(कांट्रेक्टर, फॉर्म पावर कंट्रोल सिस्टम) मुख्य अतिथि के रूप में तथा इनके साथ श्री रामपाल जी ( कॉन्ट्रेक्टर, फॉर्म पावर कंट्रोल सिस्टम) शामिल हुए। प्रोग्राम की शुरुआत तथागत बुद्ध की प्रतिमा तथा देश भक्तों को फूल अर्पित कर के की गई ।साथ ही आए हुए मेहमानों द्वारा शम्मा रोशन की गई। प्रिंसिपल साहिबा ने फूलों से मुख्य मेहमान का स्वागत किया। तत्पश्चात पंचशील तथा बुद्ध पूजा से आगे की कार्यवाई शुरू की गई। बच्चों ने अपनी कविताओं,गीतों तथा अपने भाषण के द्वारा देशभक्ति, संविधान के महत्व तथा देश की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। बच्चों ने देशभक्ति तथा मातृभूमि भाव को अपने डांस से व्यक्त किया।स्कूल के अध्यापकों ने इस दिन से संबंधित अपने अपने विचार पेश किए,जिसमें आज़ादी का इतिहास, असल आज़ादी का मतलब तथा इसे कायम कैसे रखना है? यह विषय शामिल थे।श्री जसवंत राय जी ने इस मौके पर बोलते हुए बच्चों को आज़ादी का महत्व बताया तथा देशभक्तों द्वारा किए संघर्षों को उजागर किया। उन्होंने बच्चों को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने तथा देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। श्री हुसन लाल जी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को अच्छे मार्ग पर चलने तथा आज़ादी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को खुद में समानता तथा भाईचारे का भाव लाने के लिए कहा तथा वहमों–भ्रमों,झूठे आडंबरों तथा पाखंड से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य मेहमान श्री पवन कुमार जी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा मेहनत करने और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।उन्होंने और उनके साथी श्री रामपाल जी (फॉर्म पावर कंट्रोल सिस्टम)ने स्कूल के विकास के लिए 25,000 रुपए की दान राशि भेंट की। इसके साथ ही श्री हरबंस मल्ल जी ने स्कूल को 5,000 रुपए दान स्वरूप दिए।श्रीमती सीमा जी सुपत्नी श्री बलविंदर सिंह जी ने स्कूल को 10,000 रुपए तथा एक लैपटॉप भेंट किया। श्रीमती सीमा इस स्कूल में अपनी शादी से पूर्व बतौर अध्यापिका काम करती थी और अभी तक वह स्कूल से जुड़ी हुई हैं और स्कूल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं । यह स्कूल इंटरनेशनल बुद्धिस्ट मिशन के चेयरमैन श्री सोहन लाल गिंडा जी की अगुवाई में पिछले 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। श्री सोहन लाल गिंडा जी बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज तथा स्कूल को बेहतर बनाने हेतु लगातार प्रयासरत रहते हैं । अंत में आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने बच्चों को अपने आप में सुधार लाने, नैतिक पक्ष से खुद को मजबूत बनाने तथा समाज के लिए खुद को तैयार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी दानी सज्जनों तथा कार्यक्रम में मौजूद लोगों का धन्यवाद किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इसके बाद बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई।
स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਵੀਦਾਸ ਸਭਾ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਹੀਰ ਪੰਜਗਰਾਂਈਂ ਨੇ ਸ਼ੈਸ਼ਨ ਚੌਂਕ ਵਿਖੇ ਲਹਿਰਾਇਆ ਤਿਰੰਗਾ
Next articleਬੋਧੀਸਤਵ ਅੰਬੇਡਕਰ ਪਬਲਿਕ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ 78ਵਾਂ ਸਵਤੰਤਰਤਾ ਦਿਵਸ