जालंधर (समाज वीकली) अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि अंबेडकर भवन ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ की बैठक चेयरमैन श्री सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेजेज) की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में हुई। बैठक में ट्रस्ट की ओर से भारत रत्न डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की 69वीं पुण्य तिथि, उनके महान व्यक्तित्व, देश के प्रति सेवाओं, संघर्षों, उपकारों और अनेक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में शुक्रवार, 6 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे ऐतिहासिक स्थान बाबासाहेब की चरण-छोह प्राप्त भूमि अंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात अंबेडकरवादी विद्वान श्री के. सी. सुलेख और मुख्य वक्ता प्रोफेसर राजेश कुमार, सहायक निदेशक, डीपीआई (कॉलेजेज), पंजाब होंगे। इनके अलावा अन्य विद्वान भी बाबा साहब के मिशन पर प्रकाश डालेंगे। बैठक में डाॅ. सुरिंदर अज्ञात, डॉ. जी. सी. कौल, बलदेव राज भारद्वाज, चरण दास संधू, हरमेश जस्सल और महेंद्र पाल संधू ने भाग लिया। भारद्वाज ने बताया कि बैठक शुरू होने से पहले सभी ट्रस्टियों द्वारा डाॅ. जी. सी. कौल की बड़ी भाभी श्रीमती सुरजीत कौर के कुछ दिन पहले निधन के कारण दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) जालंधर