बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को अंबेडकर भवन में

ਫੋਟੋ ਕੈਪਸ਼ਨ: ਅੰਬੇਡਕਰ ਮਿਸ਼ਨ ਸੁਸਾਇਟੀ ਪੰਜਾਬ (ਰਜਿ.)ਦੇ ਅਹੁਦੇਦਾਰ ਮੀਡੀਆ ਨੂੰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ।

समाज वीकली

जालंधर अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के जनरल सेक्रेटरी बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि अंबेडकर मिशन सोसायटी की कार्यकारणी समिति की मीटिंग सोसायटी के प्रधान चरण दास संधू की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन मुख्य कार्यक्रम बाबा साहब की चरण-छू प्राप्त ऐतिहासिक भूमि अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में विशाल स्तर पर मनाने का फैसला किया गया। याद रहे कि 27 अक्टूबर, 1951 को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर इस भूमि पर पहुँचे थे और लाखों लोगों को संबोधित किया था। मशहूर अंबेडकरवादी, महान चिंतक, निडर बुलारे और भीम पत्रिका के संपादक श्री लाहौरी राम बाली ने अपने साथी श्री करम चंद बाठ के सहयोग से एक-एक रुपैया इकट्ठा करके यह भूमि खरीदी, इसकी देख-रेख करने के लिए इसका ट्रस्ट बनाया और फिर अपने ट्रस्टियों के सहयोग से इस पर आलीशान अंबेडकर भवन बना कर बाबा साहब की विरासत कायम की। बलदेव भारद्वाज ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य मेहमान हंस राज सांपला यूके और विशेष मेहमान शहीद भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह जी, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना होंगे। इसके अलावा और भी कई विद्वान बाबा साहब के मिशन और आज की परिस्थितियों के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। भारद्वाज ने आगे कहा कि कार्यक्रम को अंबेडकर भवन ट्रस्ट और आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई का सहयोग प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर बुकस्टालों से बाबा साहब का साहित्य प्राप्त होगा। इस मौके पर प्रोफेसर बलबीर, डॉ. जी. सी. कौल, सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों), बलदेव राज भारद्वाज, परमिंदर सिंह खुतन, तिलक राज और डॉ. महिंदर संधू मौजूद थे।

 

बलदेव राज भारद्वाज 

जनरल सेक्रेटरी

अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.), जालंधर। 

 

 

Previous articleਬਾਬਾ ਸਾਹਿਬ ਡਾ. ਭੀਮ ਰਾਓ ਅੰਬੇਡਕਰ ਦਾ ਜਨਮਦਿਨ ਮੁੱਖ ਸਮਾਗਮ 14 ਅਪ੍ਰੈਲ ਨੂੰ ਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ‘ਚ
Next articleਸਾਹਿਤਕਾਰਾਂ ਦੇ ਰੂ ਬ ਰੂ ਕਰਵਾਉਂਦੀ ਪੁਸਤਕ ‘ਸ਼ਬਦਕਾਰ’