अंबेडकर मिशन सोसायटी ने समीक्षा बैठक की, बुद्ध जयंती मनाई जाएगी 23 मई को

फोटो कैप्शन: समीक्षा बैठक कर 23 मई को बुद्ध जयंती मनाने की घोषणा करते समिति सदस्य।

अंबेडकर मिशन सोसायटी ने समीक्षा बैठक की
बुद्ध जयंती मनाई जाएगी 23 मई को

जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारी समिति की बैठक सोसायटी अध्यक्ष चरण दास संधू की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में आयोजित की गयी। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती अंबेडकर मिशन सोसायटी द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहेब की पावन भूमि अंबेडकर भवन में बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंबेडकरी चिंतक सुभाष चंद मुसाफ़र पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) तथा डॉ. रितु सिंह, सहायक प्रोफेसर (दिल्ली विश्वविद्यालय) और पंजाब समन्वयक, मिशन सेव कॉन्स्टिट्यूशन (एमएससी) ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और बाबासाहेब पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस आयोजन में दर्शकों की सहमति से तीन प्रस्ताव भी पारित किये गये। पहला प्रस्ताव पारित करके सरकार से मांग की गई कि पंजाब अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित व्यक्ति को लगाया जाए, पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर फिर से10 की जाए और उन पर कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं रखी जानी चाहिए। दूसरा प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि सरकारी कॉलेजों और स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए ताकि इन सरकारी कॉलेजों और स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब वर्ग के बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो। सरकार से यह भी मांग की गई कि शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकारी कॉलेजों के साथ-साथ निजी कॉलेजों में भी आरक्षण कोटा लागू कर शिक्षकों के पद भरे जाएं। तीसरे प्रस्ताव में कहा गया कि अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब, जो पिछले 50 वर्षों से बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के मिशन का प्रचार-प्रसार करने तथा समानता, स्वतंत्रता व भाईचारे के आधार पर समाज की स्थापना के लिए समर्पित है, इस महान कार्य के लिए वह भारत के संविधान को सर्वश्रेष्ठ मानती हैं, लेकिन पिछले दस वर्षों से जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तब से भारत के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों और अंबेडकर मिशन सोसायटी ने संकल्प लिया कि देश का संविधान किसी भी कीमत पर बदलने नहीं दिया जाएगा और बाबा साहब के बनाए संविधान को बचाने के लिए सोसायटी कोई भी बलिदान देने को तैयार है।

बैठक में 14 अप्रैल के आयोजन की समीक्षा की गई और तय किया गया कि आयोजन के संचालन में जो कमियां सामने आई हैं, वह भविष्य में नहीं होनी चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से 23 मई को अंबेडकर भवन में बुद्ध जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरबश्री सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों), डॉ. जीसी कौल, डॉ. चरणजीत सिंह, बलदेव राज भारद्वाज, मैडम सुदेश कल्याण, परमिंदर सिंह खुतन, सोम लाल मल्ल, राजकुमार, गौतम सांपला और डॉ. महेंद्र संधू मौजूद रहे। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਮਿਸ਼ਨ ਸੋਸਾਇਟੀ ਨੇ ਕੀਤੀ ਸਮੀਖਿਆ ਮੀਟਿੰਗ, ਬੁੱਧ ਜੈਅੰਤੀ ਮਨਾਈ ਜਾਏਗੀ 23 ਮਈ ਨੂੰ
Next articleFuture of Dalit Class in India – Bhagwan Das