अंबेडकर मिशन सोसाइटी ने मनाया बाबा साहब अंबेडकर का 131वां जन्मदिन

फोटो कैप्शनः अंबेडकर मिशन सोसायटी के कार्यकर्ता मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए .

बाबा साहब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत – बाली

जालंधर (समाज वीकली)- अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) ने बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर भवन, अंबेडकर मार्ग, जालंधर में एक समारोह का आयोजन अंबेडकर भवन ट्रस्ट (Reg.) और अखिल भारतीय समता सैनिक दल (Reg.) पंजाब इकाई के सहयोग से किया गया था।. समारोह का उद्घाटन बुद्ध वंदना के साथ अंबेडकर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री हरमेश जस्सल ने किया। श्री अशोक सहोटा (एमए राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी,और पंजाबी) इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थे।सामाजिक लोकतंत्र पर बोलते हुए श्री सहोता ने कहा कि भारत एक महान लोकतंत्र है। बाबा साहब ने ‘एक वोट एक मूल्य’ वोट का अधिकार देकर सभी भारतीयों को राजनीतिक रूप से समान बना दिया। लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी, भारत के लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से समान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकारों को इस पर काम करना चाहिए नहीं तो यह असमानता खतरनाक साबित हो सकती है।

श्री आनंद बाली कनाडा और श्री ओपी आजाद यूके ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात अम्बेडकरवादी, लेखक और विचारक, भीम पत्रिका के संपादक श्री एल.आर. बाली ने की। श्री बाली ने कहा कि यदि अनुसूचित जाति के दो समुदायों के लोग एक साथ आ जाएं तो उन्हें भारत का शासक बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं जो अच्छा संकेत नहीं है। डॉ. जीसी कोल, महासचिव, अम्बेडकर भवन ट्रस्ट और श्री जसविंदर वरियाना, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब इकाई ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।श्री सोहन लाल, पूर्व डीपीआई (कॉलेज), अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया और सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ. रविकांत पाल ने समारोह में भाग लेने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। मिस्टर जगतार वर्याणवी एंड पार्टी ने मिशनरी गानों पर प्रस्तुति दी। मंच संचालन एडवोकेट कुलदीप भट्टी और चरण दास संधू ने अच्छा प्रदर्शन किया।श्री एल आर बाली द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखी गई पुस्तक ‘डॉ. बीआर अंबेडकर लाइफ एंड मिशन, हरबंस विरदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘आज़ादी डा मार्ग’ और अखिल भारतीय समता सैनिक दल (पंजीकृत) पंजाब इकाई द्वारा प्रकाशित ‘भारतीय युवाओं की समस्याएं’ पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। सरकार से मंच से तीन संकल्प जारी करने का अनुरोध किया गया: (1) – अंबेडकर के जीवन और संघर्ष पर बनी एनिमेटेड फिल्म “जय भीम” रिलीज हो चुकी है, उनका टैक्स माफ किया जाए और टैक्स फ्री किया जाए। (2) – पंजाब में अल्पसंख्यक आयोग का गठन हो और उसकी बैठकें होनी चाहिए। (3) – बाबा साहब डॉ. डॉ. अम्बेडकर का साहित्य अम्बेडकर के लेखन और भाषण लंबे समय से स्टॉक से बाहर हैं, इसे तुरंत प्रकाशित किया जाना चाहिए।इस अवसर पर बलदेव राज भारद्वाज, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. मोहिंदर संधू, पिशोरी लाल संधू, मल्कियत खंब्रा, चमन सांपला, गुरदर्शन बांगर, बलवंत भाटिया, प्राचार्य परमजीत जस्सल, सतपाल सुमन, पियारा लाल चहल डॉ. आरएल जस्सी पूर्व एडीजीपी (जम्मू-कश्मीर), प्राचार्य तीरथ बसरा, प्राचार्य चंद्रकांता, डॉ. केवल, कृष्ण कल्याण, मैडम सुदेश कल्याण, दर्शन लाल जेठुमजारा, प्रो. बलबीर, डीपी भगत, परम दास हीर, मलकीत सिंह देओल नगर, एडवोकेट परमिंदर सिंह खुट्टन, प्रो. अशनी जस्सल, राजकुमार वरियाना, विपन कुमार पूर्व पार्षद निर्मल बिनजी, एडवोकेट राजिंदर बोपाराय, एडवोकेट प्रितपाल सिंह, एडवोकेट मधु रचना, मिस प्रीति कौलधर, मिस बुद्ध प्रिया आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस को जारी एक बयान में दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव, अम्बेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਮਿਸ਼ਨ ਸੁਸਾਇਟੀ ਨੇ ਮਨਾਇਆ ਬਾਬਾ ਸਾਹਿਬ ਅੰਬੇਡਕਰ ਦਾ 131 ਵਾਂ ਜਨਮ ਦਿਨ
Next articleਜਗਤ ਤਮਾਸ਼ਾ