अंबेडकर भवन जालंधर में, मिशन का 1960 के दशक से हो रहा प्रचार-प्रसार

अंबेडकर भवन जालंधर में, मिशन का 1960 के दशक से हो रहा प्रचार-प्रसार
समाज की चिंता करने वाले लोगों से जागरूक होने की अपील- डॉ. कौल

जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के महासचिव डॉ. जीसी कौल ने एक प्रेस बयान में कहा कि हमारा ट्रस्ट, अंबेडकर भवन, डाॅ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर से 1972 से लगातार अंबेडकर मिशन के प्रचार और प्रसार के लिए काम कर रहा है। याद रहे कि पंजाब में आरपीआई का 1964 का सर्व हिंद मोर्चा भी इसी अंबेडकर भवन से शुरू हुआ था। बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर 27 अक्टूबर 1951 को जालंधर आये और उसी स्थान पर लाखों लोगों को संबोधित किया। प्रख्यात अंबेडकरवादी श्री लाहौरी राम बाली, जिन्होंने बाबासाहेब की मृत्यु के दिन 6 दिसंबर, 1956 को अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और अम्बेडकर मिशन के प्रचार-प्रसार का काम शुरू किया। बाली जी ने 1963 में श्री करम चंद बाठ के सहयोग से यह जमीन खरीदी और 1972 में इसका एक ट्रस्ट बनाया और इस ट्रस्ट की मदद से इस जमीन पर एक शानदार इमारत बनाई।

डॉ. कौल ने कहा कि वर्तमान में अंबेडकर भवन में दो हॉल कमरे हैं जो अपने समुदाय के लोगों और सामाजिक संगठनों को पारिवारिक और सामाजिक कार्यों के लिए नाममात्र किराए पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भवन ट्रस्ट की कुछ शर्तों का पालन करना आवश्यक है। डॉ. कौल ने आगे कहा कि 1960 के दशक से लगातार इसी अंबेडकर भवन से अंबेडकर मिशन का काम चलता आ रहा है। इस इतिहासक भवन से प्रेरणा लेकर आज कई संगठन अंबेडकर मिशन का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

यह अंबेडकर भवन अपनी विशुद्ध विचारधारा के कारण न केवल पंजाब बल्कि उत्तर भारत में भी अंबेडकरी विचारधारा का केन्द्र बिन्दु है। पिछली आधी सदी से देश के महान बुद्धिजीवियों ने यहां आकर अपने विचार रखे हैं। यह भवन इस बात का भी गवाह है कि बाली साहब के बड़े भाई बिहारी लाल खार जी ने आमरण अनशन करके 14 अप्रैल 1982 को बाबा साहब के जन्मदिन पर राजपत्रित अवकाश स्वीकृत कराया था। डॉ. कौल ने कहा कि कुछ चुनिंदा लोग अपने निजी स्वार्थों के लिए अंबेडकर भवन की छवि खराब करने के लिए बिना सोचे-समझे और बिना सबूत के सोशल मीडिया पर सनसनीखेज ऑडियो/वीडियो पोस्टें डाल रहे हैं। ऐसे लोगों से अनुरोध है कि वे आम जनता के बीच गलत सूचना फैलाने के बजाय ट्रस्ट के साथ बैठकर बात करें, अन्यथा उनके खिलाफ साइबर अपराध के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। डॉ. जीसी कौल ने आगे कहा कि अंबेडकर भवन ट्रस्ट ने समाज की चिंता करने वाले प्रबुद्ध लोगों से अपील की है कि वे ऐसे झूठ बोलने वालों, अवसरवादियों और अंबेडकर भवन के बारे में गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों से सावधान रहें।

फोटो कैप्शन: डॉ. जीसी कौल की फाइल फोटो

 

डॉ. जी.सी. कौल
महासचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ 1960 ਦੇ ਦਹਾਕੇ ਤੋਂ ਹੀ ਹੋ ਰਿਹਾ ਮਿਸ਼ਨ ਦਾ ਪ੍ਰਚਾਰ-ਪ੍ਰਸਾਰ
Next articleਸੰਵਿਧਾਨ ਕੇ ਸਨਮਾਨ ਮੇਂ ਬੀ ਐਸ ਪੀ ਮੈਦਾਨ ਮੇਂ