अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव का महाप्रबंधक द्वारा उद्घाटन
कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा की जाने वाली गतिविधियों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विशिष्ट स्थान रखता है। इसी कड़ी में रेलवे बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव का आयोजन किया गया। नाट्योत्सव की शुरुआत रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल द्वारा की गयी । पारम्परिक दीप प्रज्जवलन के अवसर पर महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल , आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल , रेलवे बोर्ड के राज भाषा विभाग के डायरेक्टर डॉ वरुण कुमार , डिप्टी डायरेक्टर श्री रिसाल सिंह , आर सी एफ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे Iअखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव के शुरू में पूरोरतर रेलवे मालीगांव गुवाहटी नाटमंडली द्वारा किशोर पाठक की निदेशना नाटक “डर” का सफल मंचन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रीय रेलों तथा उत्पादन कारखानों की 22 नाटक टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें लगभग 320 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। अखिल रेल हिंदी नाट्योत्सव में रेडिका, कपूरथला की टीम भी भाग लेगी और “बिच्छु ” नाटक का मंचन करेगी। टीमों द्वारा सुबह दस वजे से शाम छह बजे तक नाटकों का मंचन किया जाएगा । इससे पहले महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में इस आयोजन की सराहना करते हुए सभी नाटक टीमों से अच्छे प्रदर्शन की कामना की I उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही नाट्यशास्त्र की परंपरा रही है और आधुनिक समय जब संवेदना कम होती जा रही है तो इस समय में ऐसे आयोजनों का महत्व और भी बढ़ जाता है I आर सी एफ के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने सभी टीमों ,रेलवे बोर्ड से आए अधिकारियों , नाटक उत्सव के निर्णायकों और अन्य का स्वागत करते हुए इस नाट्य उत्सव की रूपरेखा का व्याख्यान किया I रेलवे बोर्ड के राजभाषा विभाग के डायरेक्टर डॉ वरुण कुमार ने इस नाटक उत्सव के मनोरथ के बारे में विस्तार से बताया I
‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly