(समाज वीकली)- उत्तर प्रदेश में चुनावों की घोषणा हो चुकी है राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिये कमर कस ली है। वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी पार्टी लाइन के अनुकूल अस्सी बनाम बीस का मुद्दा उछाल दिया है। इसी तरह अन्य दलों ने “अपनी अपनी ढ़पली अपना अपना राग” की तर्ज पर चुनावी समर में वोटरों को लुभाना शुरू कर दिया है। यूपी के पिछले सालों पर नज़र दौड़ाई जाए तो साफ़ पता चलता है कि यह चुनाव साम्प्रदायिक मुद्दों के आधार पर संपन्न होगा।
उत्तर प्रदेश में जहाँ एक ओर साम्प्रदायिक राजनीति पूरे शबाब पर है और तो दूसरी ओर इस चुनाव में एक अकेला ऐसा उम्मीदवार है जो लोकतंत्र के मूल्यों के लिये राजनीति के मैदान में आकर प्रदेश के दबे कुचले वंचितों तथा अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई को सड़कों से लेकर अदालत तक लम्बे समय से लड़ रहे हैं और अब उनके संगठन ने उन्हें 348 विधानसभा क्षेत्र निज़ामाबाद से मैदान में उतारा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं राजीव यादव की। रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव अपने संघर्ष के लिये जाने जाते हैं उन्होंने समाज में हासिये पर पड़े लोगों के लिये लम्बी लड़ाई लड़ी है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। सत्ता पर काबिज दमनकारी ताक़तों के खिलाफ राजीव यादव समूचे उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों में एक उम्मीद एक आशा की किरण हैं।
मौजूदा समय में चुनाव लड़ना सत्ताधरियों ने आमजन के लिये दुश्वार बना दिया है,चुनावी प्रक्रिया इतनी मंहगी गयी है कि आम आदमी लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी करने की सोच भी नहीं सकता है, आम आदमी महज एक वोटर है और इसके बाद उसकी किसी दल को कोई जरुरत नहीं है। आमजन की पीड़ा वही नेता समझ सकता है जिसको जनसरोकारी मुद्दों से सरोकार हो और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अटूट विश्वास।
आज राजीव यादव अपनी कर्मस्थली उत्तर प्रदेश 348 विधानसभा क्षेत्र निज़ामाबाद से उम्मीदवार हैं। इन विषम परिस्थितियों में भी वह अपनी सशक्त आवाज़ को उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुंजायमान करना चाहते हैं। बाहुबल और धनबल के इस दौर में राजीव यादव लोकतंत्र में अपनी पूरी निष्ठा के साथ खड़े हैं। देश के जाने माने बुद्धिजीवियों का खूब समर्थन भी मिल रहा है लेकिन चुनाव लड़ने लिये बेहद जरूरी संसाधनों की कमी साफ़ महसूस हो रही है।
लोकतंत्र में सहभागिता के लिये आप इन माध्यमों से सहयोग कर सकते हैं.
Rajeev Kumar Yadav
Bank Name- Punjab National Bank
Branch- Colonelganj, Allahabad
Account no- 1001000100560329
IFSC-PUNB0100100
Phone pay, Paytm, Google pay- 9452800752