रेल डिब्बा कारखाना में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

कपूरथला (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में श्री अशेष अग्रवाल, महाप्रबंधक, रेडिका, कपूरथला की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में कपूरथला स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/बैंकों आदि के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में सरकारी काम-काज में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया तथा इस संबंध में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा करने के साथ-साथ महाप्रबंधक महोदय के मार्गदर्शन में उन्हें दूर करने के समाधान भी निकाले गए ।

श्री अखिलेश मिश्र, मुख्य राजभाषा अधिकारी, रेडिका, कपूरथला ने बैठक में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया कि हिंदी में कार्य करने को हम किस प्रकार सरल बना सकते हैं और किन-किन सॉप्टवेयर की मदद से कंप्यूटर में हिंदी में कार्य करना आसान है । रेडिका, कपूरथला में राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी एक प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा सभी सदस्यों को रेडिका द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका “अरुणोदय” भी भेंट की गई ।

 

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਅਲਾਟੀਆਂਵਾਲ ਦੇ 67 ਪ੍ਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਜਮਾਤਾਂ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵਰਦੀਆਂ ਵੰਡੀਆਂ
Next articleਦੋ ਬੇੜੀਆਂ ਵਿੱਚ ਸਵਾਰ