बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक स्कूल में मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाशपर्व

(समाज वीकली)  बोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर धनाल जालंधर में 14 नवंबर 2024 को जगतगुरू श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाशपर्व मनाया गया। जिसमें स्कूल की आदरणीय प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी, अध्यापकगण तथा विद्यार्थी शामिल हुए।सर्व प्रथम श्री गुरु नानक देव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सरोज रानी जी तथा बच्चों द्वारा शब्द गायन किया गया। मंच संचालन अध्यापिका श्रीमती गुरजीत कौर जी तथा मिस राजदीप कौर जी द्वारा किया गया। स्कूल के बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा इस दिन से संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें श्री गुरु नानक जी के संपूर्ण जीवन तथा उनकी शिक्षाओं को विस्तार से बताया गया। इस मौके पर स्कूल की अध्यापिकाओं श्रीमती अमृता जी, श्रीमती रंजना जी तथा श्रीमती रजनी द्वारा अपने विचार पेश किए गए। उन्होंने बच्चों को उनके जीवन से सीखने, सही ज्ञान अर्जित करने तथा पाखंडों से दूर रहने को प्रेरित किया। उन्होंने गुरु नानक जी की शिक्षाओं पर चलते हुए सभी को जात पात के बंधनों से निकल कर इंसानियत धर्म अपनाने को कहा। इस मौके पर बच्चों ने कविताएं तथा गीत भी पेश किए। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती चंचल बौद्ध जी ने इस मौके पर सभी को बधाई दी तथा श्री गुरु नानक जी की शिक्षाओं तथा उनके शब्दों को समझ के सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को तर्कपूर्ण सोच अपनाने को कहा और सबके साथ प्रेम पूर्वक रहने के लिए प्रेरित किया। अंत में अध्यापिका मिस रमनदीप जी द्वारा अरदास की गई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
स्कूल से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करें:

श्री हुसन लाल जी: 9988393442

Previous articleबोद्धिसत्त्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दी दिवंगत श्री चमन लाल रंधावा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Next articleਸ਼ੈਲੇਸ਼ ਫਾਊਂਡੇਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਪੀ.ਐਸ.ਐਨ ਸਕੂਲ ਵਿਖੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨਾਲ ਬਾਲ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ