जालंधर (समाज वीकली) : एक समर्पित अंबेडकरवादी और बौद्ध मिशनरी लेखक एनआरआई श्री दौलता बाली बर्मिंघम यूके ने अपनी पत्नी श्रीमती बलबीर बाली और एक करीबी रिश्तेदार श्रीमती प्रोमिला के साथ जालंधर के डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर स्थित अंबेडकर भवन का दौरा किया। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टी बलदेव राज भारद्वाज, महेंद्र संधू एवं केयर टेकर श्री निर्मल बिनजी ने उनका स्वागत किया। दौलता बाली ने हाल ही में ‘बुद्ध धम्म यूके टूर 2024’ के बैनर तले लखनऊ, श्रावस्ती, लुंबिनी, कुशीनगर, वैशाली, पटना, राजगीर, नालंदा, बोधगया, वाराणसी, सारनाथ, चेत्य भूमि और दीक्षाभूमि में बौद्ध स्थलों का दौरा पूरा किया। ‘बुद्ध धम्म यूके टूर 2024 ग्रुप’ में बिशन दास बैंस, देविंदर चंदर , देवी रानी, जरनैल सिंह सुमन, चरण कुमारी सुमन, बलविंदर झम्मट, हरबंस बिरदी, देव राज, हरविलास बांगर, दौलता बाली, श्रीमती बलबीर बाली और कई अन्य उपासक शामिल थे। दौलता बाली ने इसी वर्ष जुलाई 2024 में श्री एल.आर. बाली पर ” अंबेडकर मिशन दे बाग़ दा माली : श्री लाहौरी राम बाली” शीर्षक से एक पुस्तक प्रकाशित की। अंबेडकर भवन में दौलता बाली और उनकी पत्नी श्रीमती बलबीर बाली के स्वागत के अवसर पर महेंद्र सल्लन (कनाडा), चौधरी हरि राम ओएसडी, सनी थापर और प्रोफेसर अरिंदर सिंह उपस्थित थे।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)