क्या चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरता है ?

(समाज वीकली)

भारतीय चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से जुड़ी सूचनाएं देने से किया इंकार  | RTI एक्टिविस्ट  केएम भाई  द्वारा एक RTI के माध्यम से चुनाव आयोग से पूछा था कि वर्ष 2022-2024 के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव अचार सहित उलंघन से सम्बंधित से कितनी शिकायती दर्ज हुयी और आयोग द्वारा उनके खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी ?

आयोग ने इसके जवाब में कहा वो इस तरह की सूचनाओं का संकलन नहीं करता है क्योंकि इस तरह की जानकारी सार्वजनिक करना आयोग के स्रोतों को विषमानुपाती रूप से विचलित करेगा | इसलिए यह सूचना नहीं दी जा सकती |
इससे साफ़ जाहिर है कि चुनाव आयोग भी नरेन्द्र मोदी से डरता है या फिर यह कह कि चुनाव आयोग नरेंद्र मोदी जी के दिशा निर्देशों पर कार्य करता है | उन्हें डर है कही उनका भी रोजगार न छिन जाए |
बेहद शर्म की बात है कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव आयोग भी स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं है |  फिर आप चुनावी प्रक्रिया से क्या उम्मीद करेंगे | सब राम भरोसे है ..
rti आवेदन और आयोग का जवाब संलग्न है |
के एम भाई 
RTI एक्टिविस्ट 
Previous articleਗ਼ਜ਼ਲ
Next articleAdopt a bicycle and live a happy, healthy life