अंबेडकर भवन में बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर

फोटो कैप्शन: मीडिया को जानकारी देते अंबेडकर मिशन सोसायटी के पदाधिकारी।

अंबेडकर भवन में बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर

जालंधर (समाज वीकली): भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2024 (रविवार) को अंबेडकर भवन, अंबेडकर मार्ग, जालंधर में बड़े पैमाने पर श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जा रही है। इस संबंध में अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारी समिति की बैठक सोसायटी के अध्यक्ष चरण दास संधू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरबश्री सोहनलाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों), प्रोफेसर बलबीर, डॉ. जीसी कौल, परमिंदर सिंह खुतन, तिलक राज, डाॅ. महेंद्र संधू, गौतम सांपला और बलदेव राज भारद्वाज शामिल हुए। बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गयी।

भारद्वाज ने बताया कि आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख अंबेडकरी चिंतक सुभाष चंद मुसाफ़र, पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) तथा डाॅ. रितु सिंह सहायक प्रोफेसर (दिल्ली विश्वविद्यालय) और पंजाब समन्वयक ‘मिशन सेव कॉन्स्टिटूशन’ (एमएससी) विशेष अतिथि होंगे और बाबासाहेब के मिशन पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और दर्शकों को विशेष जानकारी प्रदान करेंगे। उनके अलावा अन्य विद्वान वक्ता भी बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के मिशन पर अपने विचार रखेंगे। मिशनरी कलाकार जीवन महिमी और उनकी पार्टी अपने गीतों के माध्यम से बाबा साहब के मिशन पर प्रकाश डालेंगे । कार्यक्रम के बाद लंगर की विशेष व्यवस्था होगी। सोसायटी के अध्यक्ष चरण दास संधू ने सभी से समारोह में हर्षोउल्लास से पहुंचने की अपील की। याद रहे कि बाबा साहेब की जयंती से संबंधित ये कार्यक्रम पिछले 61 वर्षों से लगातार अंबेडकर भवन जालंधर में मनाए जा रहे हैं। यह अंबेडकर भवन एक ऐतिहासिक स्थान है जहाँ बाबा साहब 27 अक्टूबर 1951 को आये थे और लाखों लोगों को सम्बोधित किया था। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस नोट के माध्यम से दी।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव
अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.)

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਵਿਖੇ ਬਾਬਾ ਸਾਹਿਬ ਡਾ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਦੇ ਜਨਮ ਉਤਸਵ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਜ਼ੋਰਾਂ ਸ਼ੋਰਾਂ ‘ਚ
Next articleबोधिसत्व अंबेडकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री खुशी राम जी (Canada)ने किया स्कूल का दौरा।