अंबेडकर भवन ट्रस्ट के नये पदाधिकारियों का चुनाव

फोटो कैप्शन: मीडिया को जानकारी देते ट्रस्ट के पदाधिकारी।

अंबेडकर भवन ट्रस्ट के नये पदाधिकारियों का चुनाव
सोहन लाल बने ट्रस्ट के चेयरमैन

जालंधर (समाज वीकली): अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.) की आम सभा की बैठक अंबेडकर भवन, डाॅ. अंबेडकर मार्ग, जालन्धर में श्री सोहनलाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें डाॅ. जीसी कौल, डॉ. सुरिंदर अज्ञात, डॉ. राहुल एम. एस., बलदेव राज भारद्वाज, डाॅ. राहुल कुमार बाली, हरमेश जस्सल और चरण दास संधू ने भाग लिया। बैठक में ट्रस्ट की गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा अंबेडकर भवन ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। श्री सोहन लाल पूर्व डीपीआई (कॉलेजों ) को ट्रस्ट के चेयरमैन के रूप में चुना गया। डॉ. सुरिंदर अज्ञात एम.ए.पीएच.डी.- उपाध्यक्ष, डॉ. जीसी कौल-महासचिव, बलदेव राज भारद्वाज-वित्त सचिव, चरण दास संधू संयुक्त सचिव और हरमेश जस्सल-ऑडिटर सर्वसम्मति से चुने गए। इसके साथ ही बलदेव राज भारद्वाज को प्रेस सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

भारद्वाज ने कहा कि 27 अक्टूबर 1951 को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जालंधर के इसी स्थान पर आये थे और लाखों लोगों को संबोधित किया था। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की विरासत को स्थापित करने के लिए प्रसिद्ध अंबेडकरवादी एवं भीम पत्रिका के संपादक श्री लाहौरी राम बाली ने सेठ करम चंद बाठ के सहयोग से इस भूमि के लिए एक-एक रुपया एकत्रित किया, जिस पर बाबा साहब ने 1951 में भाषण दिया था, ‘अंबेडकर भवन’ के नाम से खरीदी । इसकी देखरेख और विकास के लिए बाली साहब ने 1972 में ‘अंबेडकर भवन ट्रस्ट’ के नाम से एक ट्रस्ट की स्थापना की। उनके नेतृत्व में ‘अंबेडकर भवन ट्रस्ट’ ने अंबेडकर मिशन के प्रचार-प्रसार में बहुमूल्य योगदान दिया है। भारद्वाज ने आगे कहा कि ट्रस्ट की नई टीम ने अंबेडकर मिशन के प्रचार-प्रसार के लिए पूरे तन-मन-धन से सेवा करने का संकल्प लिया।

बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)

Previous articleਅੰਬੇਡਕਰ ਭਵਨ ਟਰੱਸਟ ਦੀ ਨਵੀਂ ਬੌਡੀ ਦੀ ਹੋਈ ਚੋਣ
Next articleShaheed-e-Azam Udham Singh: A Glorious Page of Indian Revolutionary History – Revisited