ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की लगातार तीसरी जीत

कपूरथला (समाज वीकली) (कौड़ा)- रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप की लीग स्टेज में आज रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की l आर सीएफ ने दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली को 3-1 से हराया l मैच के चौथे ही मिनट में आर सी एफ के सिमरदीप सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 1- 0 कर दिया l पहला क्वार्टर खत्म होने से 1 मिनट पहले ही हुबली टीम के बृजेश कुमार ने गोल करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया l दूसरा क्वार्टर शुरू होते ही आर सी एफ के अजमेर सिंह ने फील्ड गोल के जरिए गोल करके बढ़त 2-1 कर दी l मैच की समाप्ति से 3 मिनट पहले आर सी एफ के कप्तान गुरप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3-1 कर दिया l l

अन्य मैचों में दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने रेलवे प्रोटक्शन फोर्स को 22 – 0 से हराया l विजेता टीम ने तेज तरार हॉकी का प्रदर्शन किया और पहले क्वार्टर में 4 दूसरे क्वार्टर में 8 तीसरे क्वार्टर में 5 और चौथे क्वार्टर में 5 गोल किए l टीम की तरफ से अय्यप्पा ने 5, सैयद ,अजीत पांडे और लवप्रीत सिंह ने तीन-तीन गोल किए l

एक और मैच में दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली और उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर की टीमें तीन-तीन गोल से बराबर रही l जयपुर की टीम की तरफ से पहला होने के बाद हुबली की टीम ने लगातार तीन गोल किएl पर मैच के आखिरी चंद मिनटों में जयपुर की टीम ने दो गोल करके स्कोर बराबरी पर ला खड़ा किया l जयपुर की टीम की तरफ से उत्तम कुमार ने दो जबकि धर्मेंद्र ने एक गोल किया, वही हुबली की टीम की तरफ से भारत ,राहुल और एन कुमार ने एक-एक गोल किया l

दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीम ने पूर्व तटीय रेलवे भुवनेश्वर को 3-2 से हराया l दूसरा क्वार्टर खत्म होने तक कोलकाता की टीम ने 2-0 की बढ़त ले ली थी मगध चौथे क्वार्टर में भुनेश्वर की टीम ने दो गोल करके वापसी की लेकिन कप्तान राजेंद्र ओरेन के तीसरे गोल की मदद से कोलकाता की टीम ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया l

चैंपियनशिप के कल पांचवें दिन चार मुकाबले होंगेl पहला मैच पूर्व तटीय रेलवे बुद्धेश्वर और रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के बीच होगा जबकि दूसरा मुकाबला उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग और दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के बीच होगा l तीसरे मैच में रेल व्हील फैक्ट्री बेंगलुरु और बनारस लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी के बीच मुकाबला होगा l कल का आखिरी मैच मेजबान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के बीच खेला जाएगा l

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਭਾਖੜਾ ਬਿਆਸ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਬੋਰਡ ਦੇ ਨਿਯਮਾਂ ‘ਚ ਬਦਲਾਅ ਕਰਕੇ ਪੰਜਾਬ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਵਿਤਕਰਾ
Next articleਔਰਤ ਨੂੰ ਬਣਦਾ ਮਾਣ- ਸਤਿਕਾਰ ਦੇਣ ਦੀ ਲੋੜ