कपूरथला (कौड़ा)– रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के लाला लाजपत राय अस्पताल में आज एक विशेष मेडिकल कैंप आयोजित किया गया l इस कैंप का उद्घाटन आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल ने किया l
इस कैंप में हड्डियों और यूरोलॉजी( पेशाब संबंधी रोग) संबंधित रोगों के लिए पटेल हॉस्पिटल जालंधर और आर सी एफ अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से मरीजों की जांच की l कैंप में कुल 216 मरीजों की जांच की गई l इसके लिए उनके पी एस ए टेस्ट और बी एम डी टेस्ट भी किए गए , जिसके जरिए प्रॉस्ट्रेट और हड्डियों में मिनरल्स की घनता चेक की गई l
हड्डियों के रोग से संबंधित 173 और यूरोलॉजी रोगों से संबंधित 43 मरीजो का मुआयना किया गया l यह कैंप आर सी एफ के कर्मचारियों और उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए लगाया गया l जांच के बाद सभी मरीजों को फ्री दवाइयां प्रदान की गई l इस अवसर पर आर सी एफ के सभी प्रमुख ऑफिसर उपस्थित थे l वर्तमान समय में हड्डियों से संबंधित रोग और पेशाब तथा गुर्दे के रोग काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं l इसलिए इन रोगों से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए आर सी एफ अस्पताल ने इस विशेष कैंप का आयोजन किया l
कैंप के आयोजन के लिए आर सी एफ के कर्मचारियों ने आर सी एफ के मेडिकल डिपार्टमेंट की सराहना की जिसने जागरूकता के लिए इस विशेष कैंप का आयोजन किया l
समाज वीकली ऍप डाउन लोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly