देश के संविधान की रक्षा करना प्रगतिशीलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती – बाली

फोटो कैप्शन : मुख्य वक्ता श्री लाहौरी राम बाली एवं चरण दास संधू को सम्मानित करते सोसाइटी के पदाधिकारी।

जालंधर (समाज वीकली)- अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि अंबेडकर मिशन सोसायटी की ओर से अंबेडकर भवन डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में एक विचार गोष्टी  का आयोजन किया गया। जिसमें प्रख्यात अम्बेडकरवादी, लेखक और विचारक, संपादक भीम पत्रिका श्री लाहौरी राम बाली ने ‘संविधान: अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जातियों के लिए इसे कैसे लागू किया जा रहा है’ विषय पर बात की।  श्री बाली ने कहा ”संविधान बुरे दौर से गुजर रहा है।यहां तक ​​कि संविधान द्वारा गठित पृथक आयोगों को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। खासकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग जिस का अध्यक्ष कल तक विजय सांपला था आज बीजेपी के इशारे पर विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि आज देश के प्रगतिशील लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती देश के संविधान की रक्षा करना है. बाली जी के बाद, चरण दास संधू ने “शहीद उधम सिंह के जीवन और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के योगदान” पर बात की। उन्होंने भारत के इतिहासकारों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने शहीद उधम सिंह की शहादत को सीमित कर दिया और उनकी पृष्ठभूमि पर कभी चर्चा नहीं की क्योंकि यह उधम सिंह की पृष्ठभूमि थी जिसने उन्हें दलित समाज से जोड़ा। संधू जी ने कहा कि हम अंबेडकरी शहीद उधम सिंह की शहादत को पूरे भारत की शहादत मानते हैं, लेकिन विद्वानों द्वारा अपने पूर्वजों के बारे में झूठ बोलना महान व्यक्तित्व के साथ अन्याय होगा। देश की आजादी में पंजाबियों के योगदान के बारे में बात करते हुए श्री संधू ने कहा कि देश के कुल बलिदान का 90% हिस्सा पंजाबियों से आता है। पंजाबियों के बिना देश की आजादी की कल्पना कभी नहीं की जा सकती। वक्ताओं ने बहुत ही विद्वतापूर्ण ढंग से श्रोताओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। चर्चा के बाद दोनों वक्ताओं को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के महासचिव डॉ. जी.सी. कौल ने भी अपने विचार साझा किए। श्री हरमेश जस्सल द्वारा त्रिशरण-पंचशील के पाठ के बाद चर्चा सत्र की शुरुआत हुई। सोसायटी अध्यक्ष सोहन लाल पूर्व डीपीआई (महाविद्यालय) ने अतिथियों का स्वागत किया। सोसाइटी की मुख्य सलाहकार मैडम सुदेश कल्याण ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन बलदेव राज भारद्वाज ने किया। अन्य लोगों में एडवोकेट हरभजन सांपला, हरभजन निमता, जसविंदर वरियाना, कुलदीप भट्टी एडवोकेट, मोहिंदर संधू, तिलक राज, राजकुमार वरियाना, परमजीत, राम लाल दास, रमेश काला, चमन सांपला, लक्ष्मण कल्याण, अजय यादव, बिशन दास सहोता, संत राम आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

बलदेव राज भारद्वाज
महासचिव,
अंबेडकर  मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.)

 

 

Previous articleIndia should stand with Russia
Next articleरूस-उक्रेन युद्ध: क्यों कारगर नहीं होते नागरिक प्रतिरोध?