27 सभ्याचारक दिवाली मेला 23 नवम्बर से 25 तक धूमधाम से मनाया जाएगा

हुसैनपुर (ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ) (कौड़ा)- साहिबज्यादा अजीत सिंह संस्थान समिति वर्कर क्लब रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली मेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस संबंधी जानकारी देते हुए क्लब के सचिव श्री नरेश भारती ने बताया कि इस बार 27 वां सभ्याचारक दिवाली मेला करोना काल के चलते 2 वर्ष बाद बड़ी ही धूमधाम से साहिबज्यादा अजीत सिंह संस्थान के प्रांगण में 23 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर तक शाम साढ़े 5 से रात साढ़े 10 बजे तक मनाया जा रहा है। श्री नरेश भारती ने बताया कि इस दौरान जहां दर्शकों का मनोरंजन पंजाब के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा ।

वहीं इसी दौरान नाटक मण्डली व रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के उबरते कलाकार दर्शकों को अपने गीतों द्वारा मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके अलावा इस दौरान इस मेले का विशेष आकर्षण का केन्द्र इलेक्ट्रॉनिक्स व आटोशॉप ज्वैलरी, कॉस्मैटिक शॉप, मीना बाजार, खाने पीने की दुकानें बच्चों के लिए तरह तरह के झूले आदि के स्टाल लगे होंगे। उन्होंने सभी मेले में आने वाले लोगों से अपील की कि मेले में सरकार द्वारा करोणा के बचाव के लिए नियमों का पालन जरूर किया जाए। इस मेले को सफल बनाने के लिए आदेश कुमार, सहायक सचिव, विनोद कुमार कोषाध्यक्ष, हरप्रीत सिंह, अनिल कुमार ,अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह, अश्विनी कुमार आदि विशेष योगदान डाल रहे हैं।

 

 

 

 

 

‘ਸਮਾਜ ਵੀਕਲੀ’ ਐਪ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕਰਨ ਲਈ ਹੇਠ ਦਿਤਾ ਲਿੰਕ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.yourhost.samajweekly

Previous articleਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਵੱਲੋਂ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਚੰਨੀ ਨੂੰ ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ ਆਉਣ ਦਾ ਸੱਦਾ
Next articleFirst shots of Covid vaccination in US drop to record low