हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)-साहिबजादा अजीत सिंह संस्थान वर्कर क्लब द्वारा आयोजित 21वी वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ पी एस औजला और जिला कपूरथला व सचिव वर्कर कल्ब नरेश भारती द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया। इस अवसर पर डॉ पी.एस औजला ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच के पहले मैच में विनय 11 की टीम ने शैल डिवीजन की टीम को हराया । मैन ऑफ द मैच विजय कुमार को घोषित किया गया। खेल सचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में पहली बार 12 टीमें भाग ले रही हैं और सभी को 4 पुलों में बांटा गया है । सचिव नरेश भारती ने सभी खिलाडि़यों को के भाग लेने के लिए बधाई दी व धन्यवाद किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आदेश कुमार, अश्विनी, अवतार सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, अवतार सिंह, सुरिन्द्र कुमार, सेवा सिंह, मदन, नवदीप कुमार ,आदि ने अहम भूमिका निभाई ।