हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- साहिबज़्यादा अजीत सिंह संस्थान वर्कर क्लब )रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर ( कपूरथला) द्वारा टी ट्वंटी विंटर क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप 2020-21 6 मार्च से करवाई जा रही है । इस संबंधी जानकारी देते हुए क्लब के सचिव श्री नरेश भारती ने बताया कि यह क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप हर वर्ष की तरह इस बार भी रेल कोच फैक्ट्री के क्रिकेट मैदान में करवाई जा रही है। जो कि 6 मार्च 2021 से शुरू होगी ।जिसके लिए एंट्री फीस 1000 रुपये रखी गई है। जिसके लिए टीमें अपनी एंट्री से 5 मार्च तक करवा सकती हैं । उनहोंने बताया कि चैंपियनशिप संबंधी कोई भी जानकारी के लिए साहिबज्यादा अजीत सिंह संस्थान के खेल सचिव हरप्रीत सिंह से संपर्क किया जा सकता है।
HOME वर्कर क्लब द्वारा टी 20 क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप 6 मार्च से