एस.सी.एस.टी. ऐसोसिएशन आर.सी.एफ. द्धारा पूना पैकट के संबंध में धरना प्रदर्षण

कैपशन-आर.सी.एफ. धरने दौरान अपने विचार पेश करते हुए आगु और उनके साथ जी.एम आर.सी.एफ को ज्ञापन सौंपते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी

हुसैैैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- ऑल इंडिया एस.सी एस.टी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला द्वारा सीईसी के आव्हान पर डॉक्टर बी आर अंबेडकर चौक  में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में एकत्र एसोसिएशन के सदस्यों और आर.सी.एफ की विभिन्न यूूूनियनोंं ने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी केवल सिंह जगन्नाथ और आर.सी.एफ में करोना महामारी के कारण बिछड़े व्यक्तियों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और नारों की गूंज में धरने की शुरुआत हुई इस तरह स्टेज सचिव की भूमिका निभाते हुए जूनियर वर्किंग अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि केंद्र द्वारा रेलवे के कर्मचारियों के खिलाफ रेल का निजीकरण करके निजी हाथों में देने पर रोशनी डाली आर.सी मीणा ने कहा कि अगर रेलवे के निजी का निगमीकरण का फैसला वापस न लिया तो जोरदार ढंग से संघर्ष किया जाएगा।

इस दौरान ओ.बी.सी के अध्यक्ष उमाशंकर और एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन आर.सी.एफ के जोनल अध्यक्ष जीत सिंह ने कहा कि पूना पैक्ट के अंतर्गत मिले अधिकारों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है । जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके धर्ममपाल  पैंथर ,विजय कुमार, करण सिंह, कश्मीर सिंह, कृष्ण सिंह, भगवान हेंब्रम, रविंद्र कुमार, सिंदूरा सिंह ,देशराज ,कुलदीप खोखर, जसपाल सिंह, एसके सोए ,मेजर सिंह ओपी मीना, अरविंद्र खैहरा, जगजीवन राम, लखबीर दादरा रविंद्र कुमार, सर्वजीत सिंह ,परमजीत सिंह ,दर्शन लाल ,निर्भय सिंह सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Previous articleਮਾਂ ਬੋਲੀ
Next articleਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਜ਼ਿਲੇ•ੇ ਵਿੱਚ 70 ਆਏ ਪਾਜੇਟਿਵ ਮਰੀਜ, ਗਿਣਤੀ ਹੋਈ 4164 , 5 ਦੀ ਮੌਤ