240 जरूरतमंद परिवारों को गेहूं दाल तक्सीम की गई 

कैपशन-240 जरूरतमंद परिवारों को गेहूं दाल तक्सीम करते हुए पूर्व ब्लाक समिति सदस्य रमेश डडविंडी, सरपंच कुलदीप सिंह व अन्य
 हुसैनपुर , 29 मई (समाज वीकली – कौड़ा)-क्रोना महामारी की बीमारी का सामना कर रहे गांव डडविंडी के 240 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को आज कैप्टन सरकार द्वारा जारी हुई गेहूं दाल  तक्सीम की गई।
पूर्व ब्लाक समिति सदस्य रमेश डडविंडी ने बताया कि क्षेत्र विधायक नवतेज सिंह चीमा के दिशा निर्देशों के तहत
सरपंच कुलदीप, सुरिंदर  सिंह,  स्वर्ण सिंह, सतनाम शमा , नीलम रानी , जसवीर कौर , जगीर सिंह सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह बिल्ला आदि ने बिना किसी भेदभाव के गांव डडविंडी के जरूरतमंद 240 से ज्यादा परिवारों को निशुल्क गेहूं और दाल तकसीम की। उन्होंने बताया कि कैप्टन सरकार का मिशन है कि कोविड-19 नाम की महामारी के चलते लगे लॉकडाउन दौरान उनके राज्य का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए बलकि पेट भर खाना खाकर जीवन बसर करें
Previous articleਆਪਣੇ ਰਹਿਬਰਾਂ ਦਾ ਅਪਮਾਨ ਕਿਸੇ ਵੀ ਕੀਮਤ ਤੇ ਬਰਦਾਸ਼ਤ ਨਹੀ ਕਰਾਂਗੇ
Next articleਸਵਾ ਕਰੋੜ ਦੇ ਡੀਜ਼ਲ ਦੀ ਖਪਤ ਨਾਲ਼ ਹੜ੍ਹ ਪੀੜਤ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਗਿਦੱੜਪਿੰਡੀ ਰੇਲਵੇ ਪੁਲ ਹੇਠੋ ਮਿੱਟੀ ਕੱਢੀ