

जालंधर (समाज वीकली) अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) की कार्यकारी समिति की बैठक सोसायटी अध्यक्ष चरण दास संधू की अध्यक्षता में अंबेडकर भवन में हुई। बैठक में 14 अक्टूबर को ऐतिहासिक स्थल बाबा साहब डाॅ. अंबेडकर की चरण-छोह भूमि अंबेडकर भवन, जालंधर में आयोजित होने वाले ‘धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस’ समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। सोसायटी के अध्यक्ष चरण दास संधू ने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि लगभग सभी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं। समर्पित अंबेडकरी और बौद्ध, फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशनज़ (एफएबीओ) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक डा. हरबंस विरदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम में माननीय भंते दर्शनदीप महाथेरो और माननीय भंते प्रज्ञा बोधि थेरो (भिखू-संघ) द्वारा धम्मदेसना दी जाएगी। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के चेयरमैन और पूर्व डीपीआई (कॉलेजों) सोहन लाल जी, ट्रस्ट के महासचिव और पूर्व प्रमुख, पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग, डीएवी कॉलेज, जालंधर डॉ. जी.सी. कौल, अंबेडकर मिशन सोसाइटी के उपाध्यक्ष और पूर्व प्रमुख, राजनीति विज्ञान विभाग, दोआबा कॉलेज, जालंधर प्रो. बलबीर, अखिल भारतीय समता सैनिक दल पंजाब इकाई के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी व अन्य विद्वान 14 अक्टूबर के सम्बन्ध में अपने विचार रखेंगे। सोसायटी अध्यक्ष ने अंबेडकरवादियों और बौद्धों से समारोह में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में भोजन की विशेष व्यवस्था होगी। इस अवसर पर डाॅ. जी.सी. कौल, सोहन लाल, बलदेव राज भारद्वाज, परमिंदर सिंह खुतन, महेंद्र पाल संधू और मैडम सुदेश कल्याण उपस्थित थे। यह जानकारी अंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) के महासचिव बलदेव राज भारद्वाज ने एक प्रेस बयान के माध्यम से दी।