बोनस भुगतान के संबंध में अभी तक घोषणा नहीं किए जाने के विरूद्ध रोष
हुसैनपुर समाज वीकली (कौड़ा)- ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान के अनुसार रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के बैनर तले आज वर्ष 2019-2020 के आधार पर बोनस दिए जाने की मांग को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने बोनस भुगतान के संबंध में अभी तक घोषणा नहीं किए जाने के विरूद्ध रोष जाहिर किया। इस अवसर पर रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री जसवंत सिंह महासचिव, श्री राजवीर शर्मा अध्यक्ष, , श्री तालिब मोहम्मद कार्यकारिणी अध्यक्ष व श्री राजेंद्र सिंह जोनल सचिव ने संबोधित करते हुए कहा केन्द्र सरकार श्रमिक विरोधी रवैये के तहत व्यर्थ में बोनस की घोषणा में विलम्ब कर रही हैं।
जबकि यह पिछले वर्ष की उत्पादकता के आधार पर दिया जाना हैं। जबकि भारतीय रेल ने पिछले वितीय वर्ष में रू 202458 करोड़ के खर्च के मुकाबले Rs 206269 करोड़ की आय अर्जित करके रू 3811 करोड़ का शुद्ध राजस्व कमाया है। नेताओं ने कहा कॉविड महामारी के दौरान भी रेलवे कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर देश हित में हर तरह का योगदान दिया उसके उपरांत सरकार द्वारा श्रमिकों की सुविधाओं में लगातार कटौती करने की सरकार ने अपनी नीति जारी रखी, जिसमें डीए को फ्रीज करना, नाइट ड्यूटी एलाउंस पर सीलिंग लगाना , जब हमने पिछले वर्ष भारतीय रेल को मुनाफा कमा कर दिया हैं एवं रिकार्ड माल लदान किया हैं तो 1979 से लगातार मिलने वाले बोनस को सरकार को देना ही होगा आज के प्रदर्शन में शामिल श्री मनिंदरवीर सुखदीप सिंह बाजवा ,अरविंद कुमार, इंद्रजीत रुपोवाली , कमलजीत सिंह, नरेश कुमार ,बुध सिंह प्रभजोत सिंह चीमा ,गोल्डी, परमजीत सिंह पाल कश्मीरी लाल ,गुरु साहब सिंह ,सुभाष कुमार, रविंद्र सिंह , मनप्रीत सिंह , नवीन सैनी ,सतीश शर्मा ,राम कुमार , राजेंद्र कुमार, योगेश कुमार, धीर सिंह ,रामकरण ,लखविंदर सिंह लक्खा व महिपाल आदि शामिल हुए।