स्टेशनरी और बच्चों को मिठाई की वितरित
हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- बाबा साहिब डॉ. बी आर अंबेडकर सोसायटी रजि. रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के सीनि. उप प्रधान संतोख राम जनागल ने अपना 57वॉं जन्म दिन सोसायटी की ओर से सुलतानपुर लोधी के गांव लाटियांवाल में चलाये जा रहे ट्यूशन सैंटर में पढ़ रहे बच्चों के साथ मनाया गया। जनागल जी ने बच्चों को 57 कापी, 57 पिन आदि स्टेाशनरी दी और बच्चों को मिठिआई भी खिलाई गई।
इस मौके पर सोसायटी के महासचिव धर्म पाल पैंथर ने बताया कि अक्सर ही आम लोग अपना और अपने बच्चों का जन्म दिन घरों, होटलों और मंहगे स्थानों पर जाकर मनाते हैं। बहुत कम लोग होते हैं जो अपना जन्म दिन बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के साथ मना कर अपनी खुशी सांझी करके दूसरों के लिये मिसाल पैदा करते हैं। जनागल परिवार ने हमेशा ही सोसायटी की ओर से चलाये जा समाजसेवी कार्यों के लिये बढ़ चढ़ कर तन मन धन से सहयोग किया। इस के अलावा उन्होेनें ट्यूशन सैंटर के लिये टेबल कुर्सी खरदीने के लिये 5000/- रूपये आर्थिक सहयोग भी दिया।
इस मौके पर ट्यूशन सैंटर की संचालक मैडम लखविंदर कौर लाटियांवाल ने धन्यवाद करते हुए कहा कि सोसायटी की ओर से किये जा रहे कार्यो ने हमारे गांव कों नई दिशा प्रदान की है। इस मौके पर उप प्रधान निर्मल सिंह, गुरदुआरा श्री गुरू रविदास सेवक सभा के प्रधान अमरजीत सिंह मल्ल, परमजीत पाल, निर्मल सिंह, हरप्रीत सिंह, करनैल सिंह बेला, रोहित जनागल, आशिश जनागल, संतोख सिंह जब्बोवाल, बलबीर सिंह, अवतार सिंह, मैडम सुनीता रानी एवं मैडम प्रवीन कौर आदि शामिल हुए।