श्री रामलीला कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित

फ़ोटो कैप्शन:--श्री राम लीला मंचन आयोजन सबंधी जानकारी देते श्री राम लीला कमेटी अध्यक्ष पवन सेठी, कोषाध्यक्ष इंद्रमोहन गुप्ता, पंडित एस.के शर्मा व समूह सदस्य

हुसैनपुर समाज वीकली (कौड़ा) : श्री रामलीला कमेटी चौक चेलियां सुल्तानपुर लोधी की एक अहम बैठक पुरानी दाना मंडी स्थित शिव मंदिर में प्रबंधक कमेटी प्रधान पवन सेठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान समूह पदाधिकारियों व कमेटी मेंबरों की ओर से श्री रामलीला के मंचन हेतु विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान समूह मेंबरों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पवन सेठी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले श्री रामलीला मंचन करने हेतु मंजूरी लेने के लिए प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय प्रशासन के पास गया था। जहां प्रशासन की ओर से कथित मंजूरी मिलने के बाद हमने तैयारियां शुरू कर दी थी परंतु गत दिवस वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों को बातचीत करने हेतु बुलाया गया था।

जहां उन्होंने कोरोना महामारी के फैलाव का भय हो जाने के चलते 9 दिनों के लिए श्री रामलीला का आयोजन करने हेतु मना कर दिया और मात्र 2 दिनों के लिए संक्षिप्त समागम आयोजित करने हेतु निर्देश दिए हैं। जिससे सभी व्यवस्थाएं गड़बड़ हो गई हैं। जिसके बाद मीटिंग के दौरान पवन सेठी ने सभी मेंबरों में पदाधिकारियों से रामलीला के आयोजन संबंधी अपने अपने विचार देने के लिए आग्रह किया और सभी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर समाज की रक्षा हेतु स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का सर्वसम्मति के साथ पालन करने का फैसला लिया।

मीटिंग में कमेटी अध्यक्ष पवन सेठी ने बताया कि स्थानीय प्रशाशनिक अधिकारियों के दिशा निदेशों का पालन करते हुये श्री राम लीला कमेटी के सदस्यों ने यह फैंसला लिया है कि 24 अक्टूबर शनिवार अष्टमी वाले दिन रात्रि चोंक चेलियां में लक्ष्मण मूर्छा मंचन का आजोयन किया जायेगा, और साथ ही 25 अक्टूबर रविवार शाम 4 बजे चोंक चेलियां के मैदान में दशहरा पर्व शहर निवासियों के सहयोग से मनाया जायेगा, सेठी ने शहर निवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते पंजाब सरकार व प्रशाशनिक अधिकारियों की सभी हदायतों का पालन करते हुए समागम में प्रबधकों को सहयोग करें।

इस मीटिंग मौके प्रबधक कमेटी कोशाध्यक्ष इंद्रमोहन गुप्ता, दीपक धीर, ओम प्रकाश डोगरा , लक्ष्मी नंदन , दीपक भागरथ , हनी पूरी , पंडित एस.के शर्मा , जसवंत सिंह माहना , विशाल अरोड़ा , रिंकू शर्मा , अजय धीर , मनु धीर , सनी कश्यप , शानू ठुकराल , काका ठुकराल , बिटटू भागरथ , सनी पुरी , अमरजीत बागु कश्यप , संजय सेठी ,मोनू काला , विकास चोपड़ा ,अमर कंडा , भारत कुमार ,मोनू शर्मा ,रिषभ पुरी , अमन कोहली , नमन धीर , सोनू , प्रतुल कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Previous articleफारूक अब्दुल्ला जैसे नेता धारा 370 के निरस्त होने से भिखारी बन गए:- पवन सेठी
Next articleSrikanth knocked out of Denmark Open badminton quarters