श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल आर.सी.एफ. का बारहवीं कक्षा का नतीजा रहा शानदार

कैपशन-हरकृषण स्कूल रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) के 12वीं कक्षा के होनहार विद्यार्थी
हुसैनपुर ,14 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली):  सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित बारहवीं कक्षा के नतीजों में   श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) का नतीजा 100 फीसदी रहा । इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल प्रबदीप कौर मोंगा ने बताया कि कुल 44 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे । जिनमें से 5 विद्यार्थी 90% से ज्यादा और  16 ने 80% से ज्यादा 20 ने 60 फीसदी से ज्यादा और 3 विद्यार्थियों ने 55 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने में सफल रहे हैं।
प्रिंसिपल प्रबदीप कौर मोंगा ने बताया कि करणवीर सिंह 94%, प्रिया जैन 93. 8% और प्रीति ने 91.8% अंक लेकर क्रमश पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।  साइंस ग्रुप में कर्ण वीर सिंह ने 91. 4% गुरजोत ने 88.2% जशन प्रीत सिंह ने 79. 15% ,  अंक हासिल करने में सफल रहे ।जबकि कॉमर्स ग्रुप में शरणजीत कौर 90 . 6% पलक 91. 4% और सुखन मनजीत कौर ने 88% अंक हासिल करने में सफल रहे।
इसी प्रकार आरटस गुरुप में मिलणदीप सिंह 89.6%,   और सुखमणजीत कौर ने 88.4% अंंक हासिल करने में सफलता हासिल की ।प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी गुरप्रीत कौर सदसय एस.जी.पी.सी., इंजीनियर स्वर्ण सिंह अध्यक्ष गुरु नानक खालसा कॉलेज सुलतानपुर लोधी, इंजीनियर हर्नियामत कौर डायरेक्टर स्कूल ने होनहार विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों स्टाफ सदस्यों को मुबारकबाद दी।
Previous articleਜਿਉਂਦਾ ਵੱਸਦਾ ਰਹਿ
Next articleਪੰਜਾਬ ਦੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਆਪਣੀ ਸੋਚ ਬਦਲੋ