हुसैनपुर ,27 मई (कौड़ा)-श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर कपूरथला में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बीबी गुरप्रीत कौर सदस्य एस.जी.पी.सी और डायरैकटर इंजीनियर हर्नियामत कौर के दिशा निर्देशों व प्रिंसीपल प्रबदीप कौर मोंगा के नेतृत्व में ऐ.डी. एच.डी , वाले बच्चों के व्यवहार को नियंत्रण करने के लिये योगय व अहम रणनीति सिखाने के लिए ऑनलाइन सैमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान संचालन की भूमिका नरिंदर पतड़ द्वारा निभाई गई। जो स्कूल के प्रमुख काउंसलर के पद पर नियुक्त होने के चलते अध्यापन का काफी तजुर्बा रखते हैं । सैमीनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की व्यवहारिक कमीयों को दूर करके अच्छी नैतिक कद्रे कीमतों का विकास करना और एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना रहा।
इस मौके मेजबान स्कूल और सुल्तानपुर लोधी के श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 100 के करीब स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया ।