हुसैनपुर (समाज वीकली) (कौड़ा)- गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास सेवक सभा रेल कोच फैक्ट्री में रामा स्वामी के परिनिर्वाण दिवस को समर्पित प्रभावशाली समारोह करवाया गया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढी ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान रामास्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों द्वारा समाज सुधार के लिए किए प्रयासों पर पहरा देते हुए जहां अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाने के लिए तैयार करना चाहिए।
वहीं बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर के मिशन को भी घर घर पहुंचाने के लिए जोरदार ढंग अपनाना चाहिए ।उन्होंने एकत्रित हुई बड़ी संख्या में बाबा साहेब के पैरोकारों को अपील करते हुए कहा कि देशभर के किसानों द्वारा मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि सम्बन्धी काले कानूनों के विरूद्ध किए जा रहे संघर्ष में बहुजन समाज पार्टी कंधे से कंधा जोड़कर खड़ी है। जबकि मोदी सरकार को काला कानून वापस करने के लिए अपने बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा के सदस्यों की सहायता से बसपा पूरा दबा पाएगी । अंत में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की मजबूती और आते चुनावों में जीत पर्याप्त करने के लिए पूरी मेहनत के लिए वर्करों को प्रेरित किया ।
इस मौके पर सेवक सभा के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह अम्बेडकर सोसायटी के अध्यक्ष कृष्ण लाल जस्सल , महासचिव धर्म पाल पैंथर ने संयुक्त तौर पर बसपा के राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढी व अन्य आई शखशीयतों का स्वागत किया । जबकि एससी एसटी के अध्यक्ष जीत सिंह ने सभी वर्करों द्वारा राज्य अध्यक्ष को पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का विश्वास दिलाया। इस समारोह में मंच सचिव की भूमिका जोनल अध्यक्ष रणजीत सिंह ने निभाई।
इस मौके पर एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीत सिंह गुरु रविदास सेवक सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह माल उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह कृष्ण सिंह कुलविंदर सिंह नरेश कुमार कृष्ण लाल जस्सल देशराज रंजीत सिंह दर्शनलाल बसपा के जोनल अध्यक्ष तरसेम डोला, प्रवीण कुमार, धर्मपाल पैंथर , राहुल नाहर जसपाल चौहान, उज्जैन पाल, संतोख सिंह, रविंदर कुमार महेन्द्र सिंह पूरन सिंह केएस खोखर डॉ जसवंत सुरेश बौद्ध बीर सिंह उमाशंकर आरके पाल बड़ी संख्या में संगत उपस्थिति थी ।