(समाज वीकली)
– विद्या भूषण रावत
अशोक अज्ञानी एक ट्रेड यूनियन लीडर है जिन्होने पिछले 30 वर्षों से अधिक ट्रेड यूनियन आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है,जो आज जारी है। करीब इतने वर्षों से सफ़ाई कर्मचारी (वाल्मीकि) समाज के लिए कार्य किया है। पिछ्ले क़रीब 10 वर्षों से अनुसूचित जाति एवं जनजाति यों को एकताबद्ध करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है । 24 मार्च 2018 से अपना अलग राजनीतिक आन्दोलन प्रारंभ किया और 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, वर्ष 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में वाल्मीकि मुख्यमंत्री के नारे ये साथ चुनाव लड़ा। इनके पिता होटल कर्मचारी थे,माता ग्रहणी। दिल्ली में परवरिश हूई और एक होट्ल मे काम मिला और वर्ष 1995 में पहली बार होटल मजदूर यूनियन का सचिव चुना गये। दिल्ली मे सफाई मज़दूरो और अन्य श्रमिको के प्रश्न पर हमेशा अग़्रणी भूमिका निभाने वाले श्री अशोक अज्ञानी से मेरी विस्तृत बातचीत इस विडियो मे. आपकी प्रतिक्रियाओ का इंतेज़ार रहेगा.