रेल प्रशासन की निजीकरण व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करता पंफलैंट वितरित
मोदी सरकार की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट व विशाल संघर्ष जरूरी-अमरीक सिंह गिल
हुसैनपुर ,25 जून (कौड़ा) (समाज वीकली): देश की मोदी सरकार वह अलग अलग राज्य सरकारों द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त करने, सरकारी संस्थानों के निजीकरण, देश के किसानों को खुली मंडी के माध्यम से बड़े-बड़े पूंजी पतियों के रहमों करम पर छोड़ने, देश के मजदूरों नौजवानों, मेहनतकश लोगों को उनके हाल पर छोड़ कर ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘मेक इन इंडिया’ जैसे नारों से गुमराह करने व अन्य मेहनतकश व देश विरोधी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल फॉर ट्रेड यूनियन व इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में 19 जून से लेकर 26 जून तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिसके तहत आज बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर चौक (वर्कशॉप गेट) पर कर्मचारियों को भारत सरकार व रेल प्रशासन की निजीकरण व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करता एक पेफलैंट वितरित किया गया। जिसमें कर्मचारियों ने अपना संपूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर विरोध सप्ताह प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए श्री अमरीक सिंह गिल, अतिरिक्त सचिव तथा श्री मंजीत सिंह बाजवा, संयुक्त सचिव ने कहा के मोदी सरकार व रेलवे प्रशासन की ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, निजीकरण की नीतियों तथा देश के लोगों, कर्मचारियों विरोधी नीतियों को टक्कर देने के लिए सभी कर्मचारियों व देश के मजदूरों किसानों नौजवानों का एकजुट व विशाल संघर्ष बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा इसी बात को समझते हुए हमारी केंद्रीय ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल फॉर ट्रेड यूनियन (एक्टू) ने 10 जून से लेकर 26 जून तक देशभर में मजदूरों,किसानों, नौजवानों व मेहनतकश लोगों के साथ मिलकर विरोध करने का निर्णय लिया है और उसी के तहत हम रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में व पूरी भारतीय रेलवे में 19 जून से लगातार विरोध प्रदर्शन कर कर्मचारियों को जागरूक का संघर्ष के लिए तैयार कर रहे हैं।
दोनों नेताओं ने कहा कि आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन जहां मोदी सरकार की रेलवे, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीयों, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), भारती पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), एयर इंडिया, कोयला उद्योग आदि के निजीकरण का विरोध करती है वहीं पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब की अमीर धरोहर थर्मल प्लांट बठिंडा को बंद कर उसकी हजारों एकड़ जमीन की बंदरबांट करने का भी पुरजोर विरोध करती है।
श्री गिल व श्री बाजवा जी ने आरसीएफ कर्मचारियों को बढ़-चढ़कर विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि कल सुबह 7:00 बजे वर्कशॉप गेट पर रोष भरपूर नारेबाजी की जाएगी और महाप्रबंधक महोदय, आरसीएफ के माध्यम से रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के नाम मांग पत्र भेजा जाएगा।
इस अवसर पर श्री सर्वजीत सिंह, हरविंदरपाल, बचितर सिंह, नरेंद्र कुमार, दलजीत सिंह थिंद, प्रदीप सिंह, सुखविंदर सिंह सुखी, गुरतेज सिंह, शरणजीत सिंह, तरलोचन सिंह, मक्खन सिंह, योगेश तिवारी, अजय कुमार अनिल कुमार, केवल सिंह, दलवारा सिंह, हरमनदीप सिंह, जसवंत सिंह गिल विनोद कुमार और विशेष रूप में उपस्थित थे।