हुसैनपुर समाज वीकली (कौड़ा)-श्रीमती कमलजोत बरार,सीनीयर सिक्योरिटी कमिशनर, रेल सुरक्षा बल के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सर्च अभियान के दौरान वर्कशॉप एरिया में गश्त की गई। गश्त के दौरान वर्कशॉप में ट्रेन लाइटिंग शॉप के करीब बने टॉयलेट नंबर 5 से एक प्राइवेट लेबर के कर्मचारी को अलग -अलग साइज के 12 इलेक्ट्रिक तार के टुकड़ों के सहित दोपहर 12.45 बजे पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम व पता रछपाल सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह आयु 50 वर्ष निवासी गॉंव कमालपुर मोठांवाला जिला कपूरथला बताया ।
उसनें बरामद 12 इलेक्ट्रिक तार के टुकड़ों को फर्निशिंग शॉप से चोरी करना स्वीकारा और रछपाल सिंह को रेलवे सम्पत्ति के चोरी के जुर्म में मौके पर गिरफतार करके उसके खिलाफ रेल सुरक्षा बल पोस्ट, कपूरथला पर मुख्य अपराध धारा संख्या 03/2020 अन्तर्गत धारा 3 आर पी ( यू पी ) एक्ट दर्ज किया गया।
उस से बरामद चोरी की गयी रेलवे सम्पति की अनुमानित कीमत 1800/- रूपए है I