रेल कोच फैक्‍टरी, में कोरोना के ख़िलाफ़ “ जन आंदोलन “ राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू सभी कर्मचारियों ने ली कोविड जागरूकता शपथ

कैपशन-कर्मचारियों को कोविड जागरूकता शपथ दिलाते हुए आर.सी.एफ. महाप्रबंधक

हुसैनपुर समाज वीकली (कौड़ा)-रेल कोच फैक्‍टरी,कपूरथला में आज से  कोरोना के ख़िलाफ़ “ जन आंदोलन “ राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस   राष्ट्र व्यापी कोविड अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट के माध्‍यम से अभियान का आह्वान करने के बाद की गई।

रेल कोच फैक्‍टरी के महाप्रबन्‍धक श्री रवीन्‍द्र गुप्‍ता और प्रमुख विभागाध्‍यक्षों ने रेल और वाणिज्‍य मंत्री श्री पियूष गोयल  से वीडियो कांफ्रसिंग के दौरान कोविड को हराने के लिए शपथ ग्रहण की।

इसके बाद श्री रवीन्‍द्र गुप्‍ता ने आर सी एफ के सभी अधिकारियों और प्रशसनिक भवन में काम करने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए शपथ ग्रहण करवाई। वर्कशॉप तथा अन्‍य कार्य स्‍थानों पर कर्मचारियों को उनके कार्यस्‍थलों पर शपथ ग्रहण करवाई गई।

इस अभियान में आर सी एफ के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने एक सुर होकर प्रतिज्ञा की  वह सभी आवश्‍यक सावधानियों बरतने का वचन देते हैं।  कोविड से जुड़े  आचार- व्‍यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्‍साहित करेंगें। सभी ने सार्वजनिक स्‍थलों पर  मास्‍क पहनने दसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखने और अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्‍छी तरह साबुन और पानी से धोने का संकल्‍प लिया। इस अवसर पर  आर सी एफ में विभिन्‍न स्‍थानों पर कोविड- 19 के प्रसार को रोकने संबंधी आवश्‍यक सावधानियॉं वाले पोस्‍टर बैनर भी लगाये गये।

महाप्रबन्‍धक श्री गुप्‍ता ने इस अभियान को जन आंदोलन के स्‍तर तक ले जाने आहवान किया। उन्‍होनें कहा कि कोरोना को अगर हराना है तो तीन काम करने होंगे- मास्क पहनें, साबुन से हाथ धोएं और  2 गज की आपसी दूरी बनाए रखें। ये वो बातें हैं जो हम सुनते रहते हैं, लेकिन फिर भी कई लोग हैं जो इनका पालन नहीं करते और नतीजन…अपनी और अपने करीबीयों की ज़िंदगी को ख़तरे में डालते हैं।

इसलिए आवश्‍यक है कि सावधानियों का गंभीरता से पालन करें। श्री गुप्‍ता ने कहा कि आर सी एफ ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत गंभीरता से लड़ी है और इसी का परिणाम है कि आर सी एफ में इसकी संक्रमण दर बहुत ही कम है।

Previous articleCovid-19 cases in SL cluster reaches 1,034
Next articleKhalilzad expects peace process to conclude in months