मिठड़ा कॉलेज द्वारा नशों के खिलाफ पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए

हुसैनपुर ,10 अगस्त (कौड़ा) (समाज वीकली)-गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रबंध के अंतर्गत बेबे नानकी यूनिवर्सिटी कॉलेज में मिठड़ा कपूरथला जहां पढ़ाई लिखाई में अहम योगदान डाल रहा है। वही अच्छे समाज की सिर्जना में भी अपना योगदान डाल रहा है। इसी कड़ी के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नशों की बुरी अलामत के खिलाफ पोस्टर मेकिंग मुकाबले ऑनलाइन करवाए गए । जिसमें कालेज के 28 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

और अपने बाल मनो में विभिन्न दृश्यों को सिरज कर नशों की बुरी अलामत को जड़ से उखाड़ने का संदेश दिया । इस प्रतियोगिता में बी कॉम दूसरा वर्ष की छात्रा शीतल शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के बीए भाग तीसरा की छात्रा नवदीप कौर ने दूसरा और तीसरा स्थान बीए भाग दूसरा की छात्रा हरसिमरन और बीकॉम की छात्रा काजल ने संयुक्त रुप में हासिल किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दलजीत सिंह खैहरा ने विद्यार्थियों को समाज प्रति उसारू सोच फैलाने के लिए प्रेरित किया । इस पोस्टर मेकिंग मुकाबले के संचालक डॉ जगसीर सिंह ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए ऐसे योगदान के लिए तैयार रहने के लिए भी प्रेरित किया।

Previous articleਭਾਰਤ ਵਿਚ ਲੋਕ ਰਾਜ ਦਾ ਕੱਚ ਤੇ ਸੱਚ
Next articleਕੈਪਟਨ ਦੇ ਪਿਤਾ ਮਹਾਰਾਜਾ ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੇ ਨਾਮ ‘ਤੇ ਹੋਵੇਗਾ ਮੁੱਲਾਂਪੁਰ ਕ੍ਰਿਕਟ ਸਟੇਡੀਅਮ ਦਾ ਨਾਮ