बुद्ध जयंती के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया कच्चा राशन

पंचशील ग्रहण करवा रहे वरिंदर कुमार, बलदेव राज भारद्वाज और विचारक     श्री लाहौरी राम बाली.

 

जालंधर (समाज वीकली): कोरोना वायरस की घातक महामारी को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर मिशन सोसाइटी पंजाब (रजि.) द्वारा  सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए अंबेडकर भवन, जालंधर में बुद्ध जयंती बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गयी। सोसाइटी के महासचिव वरिंदर कुमार ने पंचशील ग्रहण कराने का आयोजन किया।

एनआरआई श्रीमती सुजाता सल्लन और उनके पति श्री मोहिंदर सल्लन के सहयोग से, अब दूसरे चरण में जरूरतमंद परिवारों को कच्चे राशन वितरित किए गए। यह जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष मैडम सुदेश कल्याण ने एक प्रेस बयान में दी। मैडम कल्याण ने कहा कि श्रीमती सुजाता सल्लन और श्री मोहिंदर सल्लन अंबेडकरवादियों और बौद्धों को समर्पित हैं जिन्होंने अंबेडकर भवन में मुफ्त मेडिकल कैंप स्थापित करके और मुफ्त दवाइयाँ वितरित करके समाज की कई बार सेवा की है। श्रीमती सुजाता सल्लन प्रख्यात अंबेडकरवादी, लेखक और विचारक श्री लाहौरी राम बाली की बेटी हैं। इस अवसर पर श्री एलआर बाली, श्री बलदेव राज भारद्वाज, श्री हरभजन, श्री जसविंदर वरियाना, श्री हरि राम ओएसडी और श्री परमजीत कुमार वरियाना विशेष रूप से उपस्थित थे।

सुदेश कल्याण,अध्यक्ष

जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करते सोसाइटी के कार्यकर्ता बलदेव राज भारद्वाज, वरिंदर कुमार, हरभजन,   जसविंदर वरियाना,  और परमजीत कुमार वरियाना.

Previous articleਮੁੱਢਲਾ ਸਿਹਤ ਕੇਂਦਰ ਮਹਿਤਪੁਰ ਵਿੱਚ ਪੁਰਨ ਤੋਰ ਤੇ ਓ. ਪੀ. ਡੀ. ਸੇਵਾਵਾਂ ਜਾਰੀ
Next articleਜਦੋਂ ਸਹਿਰ ‘ਚ ਵੜਨ ਤੋਂ ਰੋਕੇ ਜਾਣ ‘ਤੇ ਦੋਧੀ ਨੇ ਪੁਲਸ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੇ ਪੈਰਾਂ ‘ਚ ਸੜਕ ‘ਤੇ ਡੋਲੇ ਦੁੱਧ ਦੇ ਡਰੰਮ