(समाज वीकली)- सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया ) कानपुर इकाई द्वारा स्थानीय जन संगठनों के सहयोग से बिलकिस बानो के समर्थन में एक दिवसीय गांधी शांति यात्रा का आयोजन किया गया | यह यात्रा गांधी प्रतिमा नानाराव पार्क, फूलबाग, कानपुर से शुरू हुयी; जिसे वयोवृद्ध गांधीवादी सर्वोदयी विचारक श्री जगदम्बा भाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
इस अवसर पर बोलते हुए उन्हौने कहा कि वर्तमान में जिस तरह देश का माहौल खराब किया जा रहा है| जाति-धर्म- संप्रदाय की गंदी राजनीति सर चढ़कर बोल रही है ऐसे में महात्मा गांधी के विचारों की बहुत आवश्यकता है|
यात्रा के संयोजक के०एम० भाई ने कहा- आज 2 महापुरुषों की जयंती है हम गाँधी जी के साथ-साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शाश्त्री जी को भी नमन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वर्तमान समय में राजनीति में सक्रिय लोग शाश्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने पदों की गरिमा को कायम रखते हुए देश सेवा करेंगे | तथा बहन बिलकिस बानो के दोषियों को फिरसे गिरफ्यातार करके उन्हें कठोर सजा दी जाएगी |
यात्रा के प्रवक्ता एवं युवा लेखक देव कबीर जी ने गांधी दर्शन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आज गाँधी कहीं खो गए हैं उनके आदर्श एवं विचार सिर्फ एक कोष बन गए हैं जिन्हें युवा पीढ़ी भूलती जा रही है ऐसे में गांधी दर्शन विचार यात्रा का महत्व बहुत बढ़ जाता है जिससे कि गांधी विचारों को पुनर्जीवित किया जा सके |
समाजसेवी सुरेश गुप्ता जी ने गांधी जी की दांडी यात्रा का उल्लेख करते हुए यात्रा के साथियों को शुभकामनाएं दी ।
यह यात्रा गांधी प्रतिमा फूलबाग से उठकर शुक्लागंज होते हुए उन्नाव आदि स्थानों पर कार्यक्रम करते हुए लखनऊ के जीपीओ पर स्थित गांधी प्रतिमा पर मैत्री आश्रम द्वारा आयोजित एक दिवसीय उपवास में शामिल हुयी | यह उपवास नवजवान लड़कियों द्वारा बिलकिस बानो के समर्थन में आयोजित किया गया था | सभा को संबोधित करते हुए के०एम० भाई ने बोला कि आज गांधी हमारी जेबों में तो हैं पर हमारे हृदय से गायब हो गये हैं जिसके कारण सामाज में कई साड़ी विकृतियाँ पैदा हो गयी हैं जिनसे लड़ने के लिए हमें अपने दिलों में फिर से गांधी को जगह देनी होगी, उनके विचारों को समझना होगा, उनके मूल्यों को अपनाना होगा और उनके द्वारा प्रस्तुत आदर्शों पर चलना होगा | तभी हम एक स्वच्छ और सुरक्षित समाज की स्थापना कर पाएंगे |
जीपीओ से निकलने के बाद यात्रा गांधी भवन पहुंची | जहाँ पर प्रबुद्ध गांधीवादी कार्यकर्ता श्री लाल बहादुर राय जी डरा यात्रा के सभी साथियों का स्वागत और सम्मान किया | इस दौरान यात्रा के साथियों द्वारा गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत के साथ गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और यात्रा का समापन किया |
इस यात्रा में प्रमुख रूप से के० एम० भाई, देव कबीर, समाजसेवी हिदायत भाई, सुरेश भाई, युवा शोधार्थी मोनू सिंह, अंकित कुमार एवं अमन मिश्रा आदि शामिल रहे |