बाबा साहेब अंबेडकर के घर में तोडफ़ोड़, मचा हड़कंप, जांच के आदेश

मुंबई(समाज वीकली)- संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के घर पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया हैं। बाबा साहब के मुंबई के दादर स्थित घर- राजगृह में कुछ अज्ञात लोगों ने तोडफ़ोड़ की है। घर के गमलों , कांच औक सीसीटीवी कैमरों पर पथराव किया गया है। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दे कि अभी इस घर में बाबा साहेब के वंशज प्रकाश अंबेडकर और आनंदराज अंबेडकर रहते हैं। असामाजिक तत्वों ने गार्डन और बरामदे में तोडफ़ोड़ की है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘उन्होंने पुलिस को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.

प्रकाश अंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रकाश ने कहा कि हमें अभी शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है। प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “ये सच है कि दो लोग राजगृह आए थे और उन्होंने अन्य सामान के साथ सीसीटीवी तोडऩे का भी प्रयास किया। पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लिया। सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच भी कर रहे हैं। उन्होंने अपना काम अच्छे से किया है। तब तक मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और कृप्या लोग राजगृह के निकट एकत्रित न हों।” फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि बाबा साहब के इस घर में बहुत बड़ा संग्रहालय है, जिसमें देश भर से लोग आते हैं। इस घटना की लोगों नें निंदा की है और आरोपियों को जल्द- से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Previous articleMumbai Police start probe in Ambedkar home vandalism
Next articleIt used to take 14 days to reach LAC, now just a day: Ladakh Scouts