बहुजन समाज के महान आंदोलनकारी मान्यवर डी.डी. कल्याणी अलविदा !

मान्यवर डी.डी. कल्याणी

(समाज वीकली)

बहुजन समाज की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि !

बहुजन समाज के विद्वान, महान चिंतक, समाज सुधारक महान लीडर प्रखर वक्ता, हमारे मार्गदर्शक और भारतीय समाज निर्माण संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर डी.डी. कल्याणी जी आज हमारे बीच नहींं रहे। उनके गृह निवास अमृतसर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और कोरोना महामारी से दिनांक 25 अप्रैल 2021 को निधन हो गया है। मान्य डी डी कल्याणी जी बामसेफ कार्यकर्ता, भारतीय समाज निर्माण संघ, और आप से हमेशा सीखते रहे थे। आप हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, पंजाबी सहित सात–आठ भाषाओं के जानकार आप मान्यवर कांशीराम जी के आंदोलन में शामिल रहे यहां तक कि उनके साथ साइकिल रैली में भी साथ–साथ चले।

आपके बच्चे हमेशा आपसे अमेरिका में रहने का अनुरोध करते रहे किंतु आप हैं कि हमेशा कहते रहे मिशन मेरी ऑक्सीजन है और ऑक्सीजन मुझे भारत में मिलती है बिना ऑक्सीजन के मैं कैसे जी पाऊंगा ? मेरी जरुरत भारत में है यह कह कर अमेरिका रहने से मना कर दिया करते थे।

मुझे हमेशा आपने छोटे बेटे की तरह प्यार करते थे और हर वक्त कुछ ना कुछ सिखाते रहते थे। आप सदा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे आपने जो मिशन के लिए किया है समाज उसे कभी भुला नहीं पायेगा।

मैं-मेरा परिवार और हमारी पूरी टीम की ओर से बहुजन समाज के दिवंगत पुरोधा को नीला सलाम।

हमें छोड़कर चले गए आपकी क्षति पूर्ति असंभव है।

✍️ अमनदीप सिद्ध

Previous articleराम राज्य में राम भरोसे
Next articleਪ੍ਰੇਮ-ਗਲਵੱਕੜੀ ਨੂੰ ਤਰਸਦੇ ਨੇ ਸਰਾਭਾ ਆਸ਼ਰਮ ‘ਚ ਰਹਿੰਦੇ ਸੈਂਕੜੇ ਮਰੀਜ਼