हुसैनपुर , 13 जुलाई (कौड़ा) (समाज वीकली) : पर्यावरण प्रेमी संत सीचेवाल जिनके बड़े प्रयास ससे पवित्र काली बेई के कार्य से प्रभावित होकर मरहूम राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम भी अपने कार्यकाल दौरान सुल्तानपुर लोधी में संत बलबीर सिंह सीचेवाल द्वारा करवाए जाते वार्षिक समारोह में शिरकत कर चुके हैं। संत सीचेवाल द्वारा अब दरिया सतलुुुज को साफ करने में भी बड़ा योगदान डाला जा रहा है ।
जिससेे पिछले वर्ष बााा प्रभावित गांवों को कफी फायदा होगा और वह मौनसून दौरान डैमों से छोड़े पानी की मार से बच सकेंगे।जिसके चलते नीर फाउंडेशन द्वारा 26 जुलाई को रीवा रीवाईवल पुरस्कार से संत बलबीर सिंह सीचेवाल को सम्मानित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संत बलबीर सिंह सीचेवाल को पर्यावरण साफ रखने के लिए टाइमज़ पत्रिका ने 2008 में दुनिया के 30 पर्यावरण प्रेमियों की सूची में शामिल किया गया था ,और 2017 में उनको पदम श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।